Surat Viral Video: गुजरात के सूरत से एक खौफनाक मामला सामने आया है. यहां पर एक महिला और युवती की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. ये वीडियो काफी विचलित करने वाला है. सरेआम पिटते दरिंदों का वीडिय जब सूरत पुलिस के पास पहुंचा तो प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपियों की अच्छे से खातिरदारी कर दी. इतना ही नहीं इसका पहले और बाद के एक्शन और रिएक्शन का वीडियो अपने आधिकारिक Social Media प्लेटफॉर्म X है.
महिलाओं को पीट रहे दरिदों पर पुलिस ने लिया एक्शन
इस मामले के वीडियो को Surat City Police ने अपने एक्स हैंडल से 10 अप्रैल यानी की आज ही अपलोड किया गया है.
Watch Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि, सरेआम कुछ लोग मिलकर दो महिलाओं को पीट रहे हैं. वह बिना किसी खौफ के जानवरों की तरह मार रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि, वहां पर मौजूद लोग बचाने की जगह तमाशा देख रहे हैं. इस दौरान कुछ लोगों ने घटना को कैमरे में कैद कर लिया. जिसके बाद ये वीडियो पुलिस तक पहुंचा. पुलिस का कहना है कि, इन दो महिलाओं को सब्जी चोरी के आरोप में पीटा गया हैं. बेरहमी से मार रहे दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया. इसके बाद के वीडियो में दोनों आरोपी लंगड़ाते हुए दिख रहे हैं और उनके पट्टी बंधी हुई है. जिसे देखकर लग रहा है, इनकी भी अच्छे से पिटाई हुई है.
Surat Viral Video देख यूजर्स कर रहे पुलिस की तारीफ
सूरत पुलिस के द्वारा दरिदों को सबक सिखाने के इस वायरल वीडियो पर कुछ ही देर में 9000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है, “अच्छे से खातिरदारी करो इनकी”. दूसरा लिखता है, “वाह मन खुश कर दिया आपकी कार्यवाही ने
मैं गुजराती नहीं समझ सकता। क्या कोई बता सकता हैं किस बात को लेकर ये मारपीट की गई थी?” तीसरा लिखता है, “क़ायदे में रहोगे तो फ़ायदे में रहोगे ।। आख़िर लोग क्यों क़ानून अपने हाथ में लेते हैं?”