Shadab Jakati Viral Video : 10 रुपए के बिस्किट का रेट पूछकर रातों-रात सुपर स्टार बने शादाब जकाती विवादों में घिर गए हैं। इसकी वजह उनकी एक रील है जिसमें वो मासूम बच्ची और उसकी मां के लिए कुछ आपत्तिजनक बोल रहे हैं। बॉलीवुड से लेकर देश के बड़े यूट्यूबर्स के साथ शादाब वीडियो बना चुके हैं। लेकिन अब ये सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपनी आपत्तिजनक हरकत के चलते चर्चा में आ गया है। शादाब रील पर आपत्ति जताते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस में केस दर्ज कराया गया है।
Shadab Jakati Viral Video पर क्यों हुआ केस दर्ज?
सोशल मीडिया पर अब शादाब जकाती का वो वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर आपत्ति जताते हुए केस दर्ज करवाया गया है। इस वीडियो को Sachin Gupta नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।
देखें वीडियो
इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है, “10 रुपए वाला बिस्कुट कितने का है जी” Reel बनाकर फेमस हुए मेरठ के शादाब जकाती के खिलाफ UP पुलिस में शिकायत हुई है। आरोप है कि इस Video में अश्लीलता की गई है और बच्ची को इसका हिस्सा बनाया है।” इस वीडियो में शादाब एक दुकानदार का रोल कर रहे हैं। वो सामान खरीदने आयी बच्ची और उसकी मां के लिए कुछ ऐसी टिप्पणी और इशारे करते हैं। जिसकी वजह से ये काफी अनैतिक लग रहा है। यही वजह है कि, शिकायतकर्ता ने शादाब पर बच्चों का यौन अपराधों से संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कराने को कहा है।
शदाब जकाती की वायरल वीडियो पर यूजर्स ने उठाए सवाल
शादाब की इस विवादित वायरल वीडियो को एक्स पर 27 नवंबर को अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर 49000 से ज्यादा व्यूज और कमेंट आ चुके हैं। वहीं, यूजर्स के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘बेहद शर्मनाक, ये कैसी वायरलिटी की होड़ है जहाँ मासूम बच्ची को अश्लील वीडियो का शिकार बनाया जा रहा है? बच्चे की मासूमियत का फायदा उठाना घिनौना अपराध है। माता-पिता सतर्क रहें, ये रील्स बच्चों के भविष्य को दागदार कर रही हैं। पुलिस कार्रवाई करे, ताकि ऐसे शोषण रुकें।’ दूसरा लिखता है, ‘मेरठ का शादाब जकाती कॉन्टेंट क्रिएशन के नाम पर एक मासूम बच्ची पर जिस तरह की गंदी नज़र और दोहरे अर्थ वाले संवाद इस्तेमाल कर रहा है, वह न सिर्फ शर्मनाक है बल्कि कानूनन अपराध भी है।’ तीसरा लिखता है, ‘जो खुली गंदी अश्लील रील बना रहे हैं उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।’
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।






