सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमViral खबरSwati Sachdeva: मां को तो बक्श देती बेशर्म ! कॉमेडी के नाम...

Swati Sachdeva: मां को तो बक्श देती बेशर्म ! कॉमेडी के नाम पर जन्म देने वाली मां पर बेटी ने बोला कुछ ऐसा, सुनने वालों के कानों से निकला खून

Date:

Related stories

Viral Video: लड़के के शॉट्स पकड़कर झूला बंदर, देखें युवक ने फिर कैसे बचाई इज्जत?

Viral Video: कभी-कभी इंसान ऐसी स्थिति में फंस जाता...

Swati Sachdeva: अभी हालहि में मां-पिता के फिजीकल रिलेशन पर भद्दे कमेंट के कारण सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Samay Raina और Ranveer Allahbadia चर्चा में थे।अभी ये मामला शांत ही हुआ था कि, मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर Swati Sachdeva ट्रेंड करने लगीं। दरअसल, उन्होंने अपनी जन्म देने वाली मां को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया है। जिसे सुनने के बाद किसी भी मां की ममता शर्मसार हो जाए। जन्म देने वाली औलाद से कोई भी इस तरह की उम्मीद नहीं करता है। लेकिन इस लड़की ने डार्क कॉमेडी के नाम पर जो किया, वो इतना ज्यादा अश्लील है कि, हम आपको उसकी वीडियो तक नहीं दिखा सकते हैं।

मां पर भद्दा कमेंट करके बुरा फंसी Swati Sachdeva

आपको बता दें, social media influencer और कॉमेडियन स्वाति सचदेवा ने अपनी मां को लेकर कॉमेडी के दौरान भद्दा कमेंट किया है। वह Swati Sachdeva बता रही है कि, मेरी मां ने मेरा वाइब्रेटर पकड़ लिया था। इसके बाद इस गैजेट्स को वो अपनी मां से जोड़कर इतना गंदा बोलती हैं कि, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। कॉमेडी के नाम पहले लोग सभ्य मजाक करते थे लेकिन अब अपनी ही सीमाओं को भूलने लगे हैं। समय रैना शो के बाद स्वाति सचदेवा इसका चलता-फिरता उदाहरण है। स्वाति सचदेवा के इस भद्दे वीडियो को जैसे ही लोगों ने देखा वो ट्रोल करने लगे। वहीं, कार्रवाही भी मांग कुछ लोगों ने की है।

कौन है स्वाति सचदेवा?

महिला कॉमेडियन की इस हरकत के बाद अब लोग गूगल पर Swati Sachdeva कौन हैं? ये तलाश रहे हैं। अगर आप भी इस लड़की के बारे में जानना चाहते हैं तो बता दें, स्वाति सचदेवा का जन्म 1992 का बताया जा रहा है। फिलहाल वह दिल्ली में रहती हैं। एमिटी यूनिवर्सिटी से उन्होंने अपनी पढ़ाई की है, ऐसी जानकारी भी सामने आ रही है। शुरुआती दौर में वह कंटेन्ट लिखती थी लेकिन अब वह कॉमेडी करने लगी हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories