मंगलवार, जुलाई 8, 2025
होमViral खबरUttarakhand Viral Video: बदतमीजी! महिला राइडर को देख बेशर्मी का प्रदर्शन करने...

Uttarakhand Viral Video: बदतमीजी! महिला राइडर को देख बेशर्मी का प्रदर्शन करने लगे बिना कपड़ो के युवक, घोर अश्लीलता पर पुलिस ने लगाई वाट

Date:

Related stories

Uttarakhand Viral Video: सोशल मीडिया के इस युग में कोई भी हरकत छिपी नहीं रहती है और एक वायरल क्लिप किसी को फेम तो किसी को पुलिस की गिरफ्त में भी लाकर खड़ी कर देती है। कहते हैं पाप का घड़ा भर जाता है तो कोई भी नहीं बचा पाता है। इस सबके बीच Uttarakhand नगरी से एक शर्मनाक Video सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां कुछ युवक बेशर्मी की सीमाएं पार करते हुए नजर आए। अर्ध नग्न अवस्था में महिला राइडर को देखकर उन्होंने जिस तरह की अश्लील हरकतें की उसे देख न सिर्फ इंटरनेट यूजर्स बल्कि पुलिस भी मजा चखाने में पीछे नहीं रहे।

महिला बाइक राइडर ने Uttarakhand Viral Video में दिखाई हिम्मत

उत्तराखंड वायरल वीडियो को @PyaraUKofficial x चैनल से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, “उत्तराखंड हरिद्वार रोड में रात के 12:00 बजे महिला बाइक राइडर को अभद्र इशारे, आखिर ऐसे लोग पर्यटक बनकर देवभूमि को बदनाम कर रहे। इन पर बड़ा एक्शन हो।” Uttarakhand Viral Video में आप देख सकते हैं कि कैसे कुछ युवक बिना कपड़ों के कार में नजर आ रहे हैं। इस दौरान महिला बाइक राइडर को देखने के बाद वे जिस तरह की हरकतें कर रहे हैं, किस करने का भी इशारा कर रहे हैं उसे देखकर निश्चित तौर पर किसी को भी शर्म आ जाए। न सिर्फ अभद्र और अश्लील इशारे करते हुए दिखे बल्कि इस दौरान बेशर्मी की सीमाएं पार करते हुए नजर आए।

उत्तराखंड वायरल वीडियो पर जानिए पुलिस ने क्या लिया एक्शन

Uttarakhand Viral Video को देख यह साफ है कि लड़की ने खुद इस वीडियो को बनाया है और उनका कहना है कि देवभूमि को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। इस दौरान लड़की के आवाज में गुस्से की झलक साफ दिखाई दे रही है। लड़की चलान काटने की भी मांग कर रही है और कह रही है कि इन लोगों को गर्मी लगी है। वीडियो में आगे दिखाया जाता है कि महिला पुलिस के पास में पहुंचती है और अपनी कंप्लेंट दर्ज करती है। वहीं इस उत्तराखंड वायरल वीडियो को शेयर करते हुए हरिद्वार पुलिस उत्तराखंड ने लिखा, “उक्त प्रकरण हरिद्वार पुलिस के संज्ञान में है मंगलौर पुलिस द्वारा कार्यवाही प्रचलित है। जल्द ही इनकी गिरफ्तारी होगी।”

@PyaraUKofficial X चैनल से शेयर किए गए इस Uttarakhand Viral Video पर यूजर्स भी एक्शन की मांग कर रहे हैं और अब तक 9 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है।डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories