Viral Video: महिन्द्रा थार और इसे चलाने वाले लोगों के भौकाल के चर्चे जितने देखने और सुनने को मिलते हैं। इतने दूसरी किसी गाड़ी के नहीं मिलते हैं। लोगों को लगता है कि, जब लोग थार चलाते हैं तो यातायात के नियम और कानून को भूल जाते हैं। यही वजह है कि, थार चालक के द्वारा जब भी कोई अजीब हरकत की जाती है तो इसे बैन करने की मांग कुछ लोग महिन्द्रा कंपनी से करते हैं। एक बार फिर से थार चर्चा में है। सोशल मीडिया पर थार और छोटे हाथी की टक्कर का वीडियो वायरल हो रहा है। महिन्द्रा की थार एक टक्कर लोडर की नहीं सकी है।
छोटे हाथी की एक टक्कर नहीं झेल सकी महिन्द्रा थार
ये वायरल वीडियो केरल का बताया जा रहा है। इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Deadly Kalesh नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है।
वीडियो देखें
इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, ‘केरल: इस बार थार बनी शिकार। महिंद्रा थार की आँखों पर पट्टी बाँधकर ओवरटेक करने की कोशिश ग़लत साबित हुई, जिसके कारण एक मिनी टेम्पो ट्रक से उसकी सीधी टक्कर हो गई।’ वीडियो में देखा जा सकता है कि, लाल रंग थार अचानक से सामने से आ रहे छोटे हाथी से टकरा जाती है। ये टक्कर इतनी भयंकर होती है कि, लोडर की एक टक्कर से थार का टायर निकल गया और वो खंभे से टकरा जाती। इतना ही नहीं यूजर्स को सबसे ज्यादा हैरानी इस बात की है कि, टक्कर लगने के बाद भी कार के एयर बैग नहीं खुले हैं।
Viral Video देख यूजर्स को मिल रहा सुकून
महिन्द्रा थार और छोटे हाथी की टक्कर के इस वायरल वीडियो को एक्स पर 21 सितंबर को अपलोड किया गया है। इस पर 1 लाख 5 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘थार चालकों का मेंटल चेकअप सरकार को कराना चाहिए।’ दूसरा लिखता है, थार इसी लायक है। वहीं, कई सारे लोगों का कहना है कि, इतना भयंकर एक्सीडेंट होने के बाद भी इसके एयरबैग्स क्यों नहीं खुले? इस घटना ने लोगों को चकित कर दिया है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।