Tuesday, March 25, 2025
HomeViral खबरViral Video: 'मर्द..मर्द होता है'! ताकती रह गई शेरनी और एक झटके...

Viral Video: ‘मर्द..मर्द होता है’! ताकती रह गई शेरनी और एक झटके में शिकार ले उड़ा शेर, वीडियो देख पुरुष समाज गदगद

Date:

Related stories

Viral Video: आदमी और महिलाओं को भले ही बराबर का दर्ज मिलता हो लेकिन कभी-कभी मर्द अपनी बुद्धि और फैसलों से ये बता देता है कि, ‘मर्द..मर्द होता है’। ये बात हम क्यों बोल रहे हैं? आपको इस वायरल वीडियो में देखने को मिलने वाला है। इसमें एक शेरनी सामने से गुजर रहे कई सारे विल्डबीस्ट को पकड़ने के लिए बस ताकती रह जाती है। तभी पीछे से शेर आता है और पूरी बाजी पलट के ये बता देता है कि, आखिर वो जंगल का राजा है। यही वजह है कि, जैसे ही इस Video को आदमियों ने देखा वो अपनी ही जात की जमकर तारीफ करने लगे।

शेर ने शेरनी को दिखा दिया असली किंग कौन है?

शेर और शेरनी के फैसलों और बुद्धि को दिखाते इस Viral Video को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Wildlife Uncensored हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Post

वीडियो किसी जंगल का लग रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि, पर्यटकों की गाड़ियों के बीच बहुत सारे Wildebeest दौड़ते हुए रास्ता क्रोस कर रहे हैं। उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं है कि, एक शेरनी उन पर नजर गाड़ के बैठी हुई है और वो एक मौके और परफेक्ट शिकार को चुनना चाहती है। काफी देर तक ताकने के बाद जब शेरनी शिकार नहीं कर पाती है तो पीछे से एक से बड़ा ताकतवर शेर आता है और एक Wildebeest को पकड़ लेता है और निवाला बना लेता है। शेर के इस एक्शन से शेरनी दंग रह जाती है और वहां से उठकर जाने में ही अपनी भलाई समझती है।

Viral Video देख यूजर्स मर्द जात की कर रहे तारीफ

शेर और शेरनी के फैसले और ताकत से जुड़ा ये वायरल वीडियो एक्स पर 28 फरवरी को अपलोड किया गया था। इस पर अभी तक 2 लाख 48 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘आदमी परफेक्ट चीज चुनने के लिए सिर्फ 10 सेकंड लेता है’। दूसरा लिखता है कि, ‘आदमी कभी चीजों को मिक्स नहीं करता है’। ये शिकार का वीडियो कब और कहां का है? इसे लेकर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन ये एक्स पर काफी देखा जा रहा है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories