Viral Video: सोशल मीडिया पर एक आदमी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वह छोटे से मासूम बच्चे का इस्तेमाल कार से बर्फ साफ करने में कर रहा है। ये घटना काफी विचचिल करने वाली है। ये मामला टेक्सास का बताया जा रहा है। ये वीडियो टिकटॉक पर अपलोड किया गया था। जिसके बाद ये वायरल हो गया। इस घटना के वीडियो पर पुलिस की नजर पड़ गई है। इसलिए वह जांच में जुट गई है।
बच्चे के साथ दरिंदगी करता आदमी कैमरे में कैद
ठंड में मासूम बच्चे के साथ आमनावीय कृत्य करते इस वीडियो को Paul A. Szypula नाम के एक्स हैंडल से इसे अपलोड किया गया है। इसके साथ ही मामले की जानकारी देते हुए लिखा गया है कि, “पोर्ट ऑथर के 25 वर्षीय टेक्सास निवासी व्यक्ति पर अब पुलिस और बाल संरक्षण सेवाओं द्वारा जांच की जा रही है, क्योंकि उसने अपनी कार से बर्फ साफ करने के लिए अपने 3 महीने के बच्चे का इस्तेमाल किया है। पुलिस ने पुष्टि की है कि यह वास्तव में एक बच्चा था, न कि कोई गुड़िया। शुक्र है कि बच्चा ठीक है। फिर भी, इस व्यक्ति को गिरफ्तार करो!” Viral Video में देखा जा सकता है कि, एक आदमी कार पर जमे बर्फ को साफ करने लिए बच्चे का इस्तेमाल किसी पोछे की तरह कर रहा है। मासूम बच्चे के साथ इस तरह के कृत्य किए जाने के वीडियोने लोगों को चौंका दिया है।
Viral Video देख यूजर बोला-‘मानसिक रोगी’
तमाम अंग्रेजी अखबरों में छपी खबर के अनुसार, स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस वायरल वीडियो को एक्स पर 30 जनवरी को अपलोड किया गया था। इस पर 87000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘वीडियो बनाने वाले पर सबसे पहले एक्शन लिया जाना चाहिए’। दूसरा लिखता है कि, ‘कलयुग हर जगह है’। वहीं, कई सारे यूजर्स उसे ‘मानसिक रोगी’ बता रहे हैं।