Viral Video: ऐसी धारणा है कि, इंसान बढ़ती उम्र के साथ समझदार होता है और गलत कामों से बचता है, लेकिन लगता है कि, ये चचा कुछ ज्यादा ही रंगीन मिजाज के हैं, तभी को महिला की चुपके से रिकॉर्डिंग कर रहे थे लेकिन महिला की नजर बूढ़े आदमी की अश्लील हरकत पर पड़ गई और उसने ट्रेन में जमकर पिटाई कर दी। Social Media प्लेटफॉर्म X पर एक वायरल वीडियो काफी चर्चा में बना हुआ है। ये घटना कोलकाता की बताई जा रही है। ये घटना कब और कहां की है, इसकी सत्यता की हम पुष्टि नहीं करते हैं। लेकिन महिला के द्वारा बूढ़े आदमी की पिटाई और गंदी हरकत काफी वायरल हो रही है।
महिला की चुपके से वीडियो बनाना अंकल को पड़ा भारी
इस Viral Video की पहली क्लिप को एक्स पर Ghar Ke Kalesh नाम के हैंडल से अपलोड किया गया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि, लंबी दाढ़ी वाले बूढ़े अंकल ने फोन का फ्रंट कैमरा खोला हुआ है और अपने-साथ-साथ पड़ोस में बैठी महिला की चुपके से रिकॉर्डिंग कर रहा है। इस दौरान आदमी साथ में बैठी महिला तो काफी जूम करके रिकॉर्ड कर रहा है। बूढ़े व्यक्ति की इस हरकत पर महिला की नजर पड़ी तो उसने पीट दिया। आदमी की ये हरकत एक्स पर 7 मार्च को अपलोड किया गया था। इस पर अभी तक 2 लाख 99 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।
Viral Video की दूसरी क्लिप बंगाल की बताई जा रही
इसी घटना का दूसरा वायरल वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि, महिला ट्रेन में खड़ी है और बूढ़े आदमी की गंदी हरकत पर चिल्लाते हुए पीट रही है।
Watch Post
इस दौरान आस-पास भीड़ मौजूद है। पकड़े जाने पर आदमी के चेहरे का रंग उतर चुका है। वहीं, महिला फोन करके किसी से बात भी कर रही है। घटना की ये दूसरी वीडियो Emotional_Accused नाम के एक्स हैंडल से 6 मार्च को अपलोड किया गया था। वीडियो बंगाल की ट्रेन का बताया जा रहा है। इन दोनों वीडियोज को देख यूजर्स ने बूढ़े आदमी पर तुरंत एक्शन की मांग की है।