Viral Video: अकसर लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए Cab बुक कर लेते हैं। देश में Uber और Ola जैसी कई बड़ी कंपनियां हैं जो कि, किराए पर जाने की लिए टैक्सी की सुविधा देती हैं। इन्हें बुक करने के बाद One Time Password यानी की OTP डालना होता है। इसके डालते ही ड्राइवर और यात्री की जानकारी कंपनी तक पहुंच जाती है। ये प्रोसेसर सुरक्षा के लिए कराया जाता है। लेकिन क्या हो जब कोई कैब ड्राइवर बिना ओटीपी डाले ही राइड पर चलने के लिए बोले? वैसे ऐसा होता नहीं है। लेकिन कुछ महिलाओं के साथ इसी तरह की घटना हुई है। जिसके बाद यूजर्स कैब ड्राइवर को फर्जी बताने लगे और महिलाओं की सुरक्षा के खिलवाड़ कहने लगे। इस वायरल वीडियो की काफी चर्चा हो रही है।
OTP को लेकर Cab Driver और महिला यात्री में हुई तीखी बहस
ओटीपी को लेकर बहस कर रहे Cab Driver का यात्री के वीडियो को सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म X के Ghar Ke Kalesh नाम के अकाउंट पर पलोड किया गया है।
Watch Video
इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, “यात्री ने कैब चालक ने सवारी रद्द करने पर कहा क्योंकि चालक ऐप द्वारा प्रदान किया गया ओटीपी दर्ज नहीं करना चाहता था।” वीडियो में महिलाओं की आवाज आ रही है जो कि, OTP डालने को बोल रही हैं। लेकिन कैब ड्राइवर कमीशन का बहाना देते हुए ऐसे ही आगे चलने को बोल रहा है। इसी बात को लेकर महिलाओं और कैब ड्राइवर के बीच बहस चल रही है। अंत में कैब ड्राइवर को राइड कैंसिल करनी पड़ जाती है।
Viral Video देख यूजर्स ने उठाए सवाल
कैब ड्राइवर के इस वायरल वीडियो को 4 जनवरी यानी की आज ही अपलोड किया गया है। वीडियो पर कुछ ही देर में 50 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, “फेक टैक्सी में बैठ गई हैं लगता है”। वहीं, दूसरा लिखता है कि, “OTP को नियमों को सुरक्षा के लिए फॉलो करना चाहिए”। तीसरी यूजर लिखता है कि,” ब्लैकलिस्ट करो।”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।