Viral Video: बहुत ही कम ऐसा होता है जब जंगल का राजा शेर अपना शिकार छोड़े, क्योंकि एक बार जो इस शिकारी के निशाने पर आ जाता है वो उसे मारकर ही दम लेता है। एक ऐसा ही वायरल वीडियो Social Media पर सुर्खियां बटोर रहा है। इसमें एक शिकारी लकड़बग्घों के घर में घुसकर हमला कर देता है। वो उनके बच्चे को पकड़ भी लेता है। लेकिन फिर अचानक से उसका मूड बदल जाता है और वो कुछ ऐसा कर देता है जिसे देख लोगों को यकीन नहीं हो रहा है।
शिकार को पकड़ते ही अचानक शेर का बदला मूड
शेर के शिकार का ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसे लेकर कोई भी जानकारी तो उपलब्ध नहीं है।
नोट: तकनीकी खराबी के कारण ये वीडियो नहीं लग रहा है, देखने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक

लेकिन इस वीडियो को कुछ घंटों पहले ही Latest Sightings नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोजड किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक शेर अचानक से लकड़बग्घों से झुंड पर हमला कर देता है। इसके बाद वह एक छोटे से बच्चे को भी पकड़ लेता है। लेकिन अचानक से उसका मूड चेंज होता है। इसके बाद वो आगे बढ़कर चला जाता है। लेकिन फिर वो दोबारा से वापस आता है और लकड़बग्घे के बच्चे पर दोबारा से हमला करता है। लेकिन इस बार भी वो बच्चे छोड़ देता है। शेर के इस व्यवहार को यूजर्स वहां पर मौजूद गाड़ियों को मान रहे हैं। उनका कहना है कि, गाड़ियों की आवाज काफी ज्यादा आ रही थी। जिसकी वजह से शेर का ध्यान भटक गया और वो इसे छोड़कर भाग गया।
Viral Video देख क्या बोल रहे यूजर्स
ये वायरल वीडियो यूट्यूब पर 14 मई को अपलोड किया गया था। इस पर 3 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है कि, “शेर काफी खतरनाक होता है लेकिन ये इसका व्यवहार है”। दूसरा लिखता है कि, “ये तो शेर का बेस्ट फ्रेंड लग रहा है”। तीसरा लिखता है, “शेर ने तो इस बच्चे की कमर तोड़ दी है”।