Viral Video: इंग्लिश क्लास जा रही बेटी को चैलेंज करना एक पिता के लिए भारी पड़ा। एक सवाल का जवाब कुछ ऐसा मिला कि पिता ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया यूजर का भी माथा घूम गया। फनी वायरल वीडियो वाकई काफी मजेदार है जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है। वीडियो को अंत तक देखने के बाद ही पता चलेगा कि आखिर कैसे इंग्लिश क्लास जाने वाली बेटी ने कांड किया। फनी वायरल वीडियो को सिर्फ फन और एंटरटेनमेंट के लिए शेयर किया गया है जिसे देखकर यूजर्स हंस कर लोटपोट हो रहे हैं। आइए देखते हैं पिता और बेटी का यह मजेदार वीडियो।
इंग्लिश क्लास जा रही बेटी ने Viral Video में किया कांड
इस वायरल वीडियो में बेटी आती है और कहती है “पापा मेरी इंग्लिश क्लास में मैं लेट हो रही हूं मुझे छोड़ दो।” इस पर बाप जवाब देता है अरे बेटा क्यों टाइम बर्बाद कर रही हो तुम्हें इंग्लिश नहीं आएगी। ऐसे में बेटी का मुंह बन जाता है और वह कहती है कि मेरे 100 में से 95 आए थे। पिता भी पीछे नहीं रहता है और वह कहता है एक ट्रांसलेशन करके बताओ। ऐसे में वायरल वीडियो में बेटी भी चैलेंज लेने में पीछे नहीं रहती है और वह पिता से पूछने के लिए कहती है।
फनी वायरल वीडियो में लड़की के जवाब ने घुमाया पिता का दिमाग
वहीं फनी वायरल वीडियो में पिता अपनी बेटी से पूछता है कि मेरा बेटा बाइक से गिर गया का अंग्रेजी में अनुवाद करो। इस पर बड़े कॉन्फिडेंस के साथ बेटी कहती है, “माय लौंडा गिरोंडा फ्रॉम हीरो होंडा।” लड़की जिस कॉन्फिडेंस से जवाब देती है वह देखकर निश्चित तौर पर आपका दिमाग हिल जाएगा। जहां इस वीडियो को aayushi_panchal0811 इंस्टाग्राम चैनल से 23 घंटे पहले 7000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं तो वहीं अब तक 5 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। यूजर्स वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।






