Viral Video: हाल ही में राजा रघुवंशी को उसकी नई नवेली दुल्हन सोनम रघुवंशी ने जिस तरह से हनीमून पर आशिक के लिए मर्डर करवाया उसने सोशल मीडिया पर लोगों को हैरान कर दिया है। वहीं आजकल हो रहे इस तरह के तमाम घटनाओं पर आधारित वायरल वीडियो काफी पसंद किए जा रहे हैं जिसे कंटेंट क्रिएटर मे फन और एंटरटेनमेंट के लिए बनाते हैं। इस सबके बीच एक और वीडियो वायरल हो रहा है जहां सुहागरात पर पत्नी पति को जिस तरह से शॉक्ड देती है उसका जवाब दूल्हा एक्स्ट्रा सेफ्टी के साथ देता है। Viral Video का अंत देखकर आप लोटपोट हो जाएंगे।
वायरल वीडियो में दुल्हन ने सुहागरात पर दुल्हे संग खेला गेम
Viral Video की शुरुआत दुल्हन से होती है जो हाथ में दूध लेकर कहती है, “वैसे आपको डर तो नहीं लग रहा है।” दूल्हा हंसते हुए कहता है, “अरे नहीं डर क्यों लगेगा।” ऐसे में सुहागरात पर दुल्हन दूध पीने के लिए दूल्हा से कहती है तो वह मना करता है और कहता है आप पी लीजिए मुझे दिक्कत है। वहीं दुल्हन दूल्हा से कहती है कि अगर आपको कुछ पूछना है तो आप पूछ सकते हैं जिस पर दूल्हा पूछता है वैसे आपका कोई बॉयफ्रेंड तो नहीं है दुल्हन जवाब देती है नहीं। इसके बाद दूल्हा राहत की सांस लेता है और कहता है फिर ठीक है। वैसे मैं आपके लिए कुछ लाया हूं जिस पर दुल्हन कहती है मैं भी आपके लिए कुछ लाई हूं।
Raja Raghuwanshi Murder के बीच दुल्हन का सरप्राइज देख शॉक्ड हुआ Viral Video में दुल्हा
वायरल वीडियो में इतने में दुल्हन के सरप्राइज को देखने के लिए दूल्हा लालायित होता है तब दुल्हन कहती है बेबी और रूम के छज्जे पर दो शख्स दिखाई देता है। उसे देखते ही दूल्हा खौफ में आ जाता है और जोर से चिल्लाता है इंस्पेक्टर साहब। ऐसे Viral Video के अंत में इंस्पेक्टर की एंट्री होती है और दुल्हन शॉक्ड हो जाती है। राजा रघुवंशी मर्डर के बीच इंस्टाग्राम चैनल से इस वीडियो को सिर्फ फन के लिए शेयर किया जाए जिसके साथ कैप्शन में लिखा गया, “सेफ्टी जरूरी है भाई।”
वायरल वीडियो पर लोग ले रहे मजे

Raja Raghuwanshi Murder के बीच इस वायरल वीडियो को देख एक यूजर ने कहा भाई हमला अचानक हुआ था तो एक ने कहा सिंगल रहे सैफ रहे। एक ने कहा भाई हमला अचानक हुआ था। has.lijiye Instagram Video को सिर्फ 18 घंटे पहले शेयर किया गया जिस पर अब तक 31 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और 1.4 मिलियन लाइक मिले हैं।
नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है।डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।