Viral Video: सोशल मीडिया पर व्यूज बटोरने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार है। वो कभी-कभी कुछ ऐसी ट्रेंडी चीजें कर जाते हैं, जिसे देखने के बाद यूजर्स को मजबूरन बोलना पड़ जाता है कि, इतना भी सच नहीं नहीं बोलना था। एक ऐसे ही कंटेन्ट क्रिएटर ने बिग बॉस 19 की बेहद कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट तान्या मित्तल की बैकलैस साड़ी के डिजाइन को रिक्रिएट किया है। इसे देखने के बाद यूजर्स का हंस-हंसकर बुरा हाल है। वीडियो को कुछ लोग शर्मनाक कह रहे हैं तो कुछ यूजर्स का कहना है कि, क्या एक्टिंग की है। आदमी तान्या पित्तल कहते हुए उसे रोस्ट कर रहा है।
बिग बॉस 19 की तान्या मित्तल को आदमी ने साड़ी पहनकर किया रोस्ट
ये वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर averageaakash नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है।
देखें वीडियो
इसके साथ ही कैप्शन के साथ लिखा है, घर में मुझे सभी लोग बॉस बुलाते हैं, बॉस डीके। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, एक आदमी ने आधी-अधूरी साड़ी पहनी हुई है। इस दौरान वो खुद को तान्या पित्तल बताते हुए परिचय दे रहा है। इसके साथ ही तान्या मित्तल का रेडी विद मी वाले पोस्ट को रिक्रिएट कर रहा है। वीडियो में वै अपनी बैकलैस कमर दिखा रहा है और बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट की तरह ही सारी एक्टिंग कर रहा है।
Viral Video देख यूजर्स का हंस-हंसकर हुआ बुरा हाल
ये एक फनी वीडियो है। इसे इंस्टाग्राम पर 28 अगस्त को पोस्ट किया गया था। इस वीडियो को 1 लाख 53 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। वहीं, लाखों लोग इस वीडियो को शेयर कर चुके हैं। इसके साथ ही उनकी तरफ से काफी तीखी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, तान्या को रोस्ट करने का तरीका थोड़ा सा कैजुअल है। दूसरा लिखता है, इतनी बुरी तरह से कौन रोस्ट करता है। तीसरा लिखता है, कूल बनने की नाकाम कोशिश है। इस वीडियो को देख यूजर्स की हंसी नहीं रुक रही है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।