सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमViral खबरViral Video: 'क्या बात है जानी…' ब्रेसलेट में दारू शॉट रखने का...

Viral Video: ‘क्या बात है जानी…’ ब्रेसलेट में दारू शॉट रखने का शानदार जुगाड़, हसीना के इस फैशनेबल ट्रिक को देख लगेगा झटका

Date:

Related stories

Viral Video: लड़के के शॉट्स पकड़कर झूला बंदर, देखें युवक ने फिर कैसे बचाई इज्जत?

Viral Video: कभी-कभी इंसान ऐसी स्थिति में फंस जाता...

Viral Video: शराब पीने वाले कोई ना कोई जुगाड़ निकाल ही लेते हैं ताकि जब उन्हें तलब उठे तो उन्हें कुछ सोचने की जरूरत ना पड़े लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि फैशन एक्सेसरीज के साथ भी दारू शॉट को रखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखने के बाद शायद आपका दिमाग ठनक जाए क्योंकि इस शानदार जुगाड़ के बारे में तो आपने सोचा ही नहीं होगा। दारु पीने के शौकीन तक आपने बहुत देखे होंगे जो कहीं भी पीने का जुगाड़ कर ही लेते है। ऐसा ही मामला एक कंसर्ट में देखा गया जहां Viral Video में एक महिला को देख लोगों की आंखें चौंधिया गई और लोग इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।

वायरल वीडियो में महिला ने निकाल लिया शॉट पीने का गजब पैतरा

https://twitter.com/HasnaZaruriHai/status/1875065704426459328

Viral Video की बात करें तो एक महिला कंसर्ट में एंजॉय कर रही है लेकिन अचानक वह हाथ में पहने हुए ब्रेसलेट के लगे ढक्कन को खोलती है। वह उसमें से शॉट गिलास में निकाल कर पीती है और वापस बैग में रख लेती है। हद तो तब हो जाती है जब वह ब्रेसलेट के ढक्कन को फिर से बंद कर अपने मेकअप को ठीक करती है और फिर कंसर्ट को एंजॉय करने लगती है। शायद उसके आसपास बैठे लोग महिला के इस जुगाड़ को समझ भी नहीं पाए होंगे लेकिन सोशल मीडिया पर जब इस वायरल वीडियो को देखा तो लोग मजे लेने लगे।

Viral Video को देख लोग ले रहे महिला के जुगाड़ पर मजे

वायरल वीडियो को देखने के बाद आप भी हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। HasnaZaruriHai x चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, “जुगाड़ अच्छा किया है।” तो एक यूजर ने कहा क्या बात है जानी बहुत जरूरी सामान साथ में। वायरल वीडियो पर एक ने दिखा आसान कार्य हो रहा है तो एक ने कहा बड़ी चालाक है प्यारी। वहीं एक यूजर ने लिख दिया जुगाड़ में इंडिया नंबर वन है।

कंसर्ट में बैठी हसीना जिस तरह से दारु पीने का शानदार जुगाड़ निकालती है यह आपको हंसते-हंसते लोटपोट कर देने के लिए काफी है और यही वजह है कि इस Viral Video को 7800 से ज्यादा व्यूज मिले हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories