Viral Video: जानवर एक दूसरे को अपना शिकार बनाने में कभी पीछे नहीं रहते हैं लेकिन कभी-कभी शिकारी खुद शिकार बन जाते हैं। जब ऐसा होता है तब सब कुछ बदल जाता है। सेही का शिकार करते हुए एक तेंदुए के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। जहां उसे नहीं पता था कि इस शिकार को करते-करते उसकी खुद की हालत खराब हो जाएगी। आइए देखते हैं क्या है इस वायरल वीडियो में जो निश्चित तौर पर आपको शॉक्ड कर देने के लिए काफी है। Tendua Viral Video में आप देख सकते हैं कि कैसे सेही का शिकार करना तेंदुए के लिए मुसीबत बन गया और वह अपनी जान बचाते हुए नजर आया।
Viral Video में सेही के कांटे ने इस तरह दिया तेंदुआ से बदला
@BrutaINature1 x चैनल से शेयर वायरल वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं। Viral Video में आप देखेंगे कि तेंदुआ झपटकर एक सेही का शिकार कर लेता है लेकिन शिकार को खाते हुए उसे इस बात की खबर नहीं होती है कि सेही के कांटे से वह पूरी तरह से घायल हो सकता है। तेंदुआ वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे तेंदुआ बेखबर होकर अपने शिकार का लुत्फ उठाता है लेकिन बाद में कांटे ने उसकी हालत खराब कर दी। इस दौरान वह लहूलुहान है लेकिन तेंदुआ सेही के कांटे से खुद को आजाद करने की कोशिश करता है तो उसकी नानी याद आ जाती है।
Viral Video में अंत तक तेंदुआ दिखा परेशान
इस एनिमल वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि तेंदुआ लगातार कोशिश कर रहा है कि वह सेही के कांटे खुद से हटा दे लेकिन इस दौरान उसे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वह शिद्दत से इन कांटों से पीछे छुड़ाने में जुटा हुआ है लेकिन कांटे उसे सही सबक सिखा रहे है। Tendua Viral Video में उसकी मरने वाली हालत हो गई। शिकार के चक्कर में वह खुद ही घायल हो गया जिसकी शायद उसने कल्पना नहीं की होगी। आखिर इस वीडियो के अंत में क्या हुआ इस बात को तो नहीं दिखाया गया है लेकिन अंत तक तेंदुआ सिर्फ अपने में लगे हुए कांटे को साफ करते हुए दिखाई दिया।
तेंदुआ और शाही के इस वीडियो को देखने के बाद निश्चित तौर पर आप हैरान रह जाने वाले हैं क्योंकि शिकार करने के चक्कर में तेंदुआ कांटो से लिपटा हुआ नजर आ रहा है। उसकी हालत दयनीय हो गई।