गुरूवार, नवम्बर 27, 2025
होमViral खबरViral Video: रील के लिए जल्लाद बनी मां, बच्चे को सिर पर...

Viral Video: रील के लिए जल्लाद बनी मां, बच्चे को सिर पर रखकर नाचते हुए बनाई वीडियो, देखें शर्मनाक हरकत

Date:

Related stories

Viral Video: सोशल मीडिया पर कुछ लाइक, शेयर और कमेंट पाने के लिए लोग हद पार कर रहे हैं। वो इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए ना तो अपनी जान की परवाह करते हैं और ना ही दूसरे की जिंदगी के बारे में सोचते हैं। एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर सनसनी मचाए हुए है। इसमें एक मां अपने बच्चे को सिर पर रखकर नाच रही है। हैरानी की बात ये है कि, बच्चे की सुरक्षा की उसने धज्जियां उड़ाई हुई हैं। महिला बॉलीवुड गानों पर झूम रही है। इस हरकत को देख यूजर्स गुस्से में लाल हो गए हैं।

मासूम बच्चे को सिर पर रखकर महिला ने बनाई इंस्टाग्राम रील

ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं हैं। लेकिन कुछ लोग कमेंट करते हुए इसे उत्तराखंड का बता रहे हैं।

देखें वीडियो

इस वीडियो को एक्स पर The Forgotten ‘Man’ नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है। इसके साथ ही इस महिला से बच्चे की कस्टजी वापस लेने की अपील की गई है। क्योंकि ये मां बच्चे के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है। वीडियो को घर में ही रिकॉर्ड किया गया है। महिला ने एक छोटे से बच्चे को सिर के ऊपर रखा हुआ है और बॉलीवुड गाने पर ठुमके लगाते हुए नाच रही है। थोड़ा सा बैलेंस बिगड़ने पर बच्चा नीचे गिर सकता था। इस मां ने मासूम की जिंदगी को ताक पर रखकर रील बनाई है।

Viral Video देख यूजर्स ने की कार्रवाई की मांग

मां के द्वारा बच्चे के साथ की जा रही इस दरिंदी के वायरल वीडियो को एक्स पर 25 नवंबर को अपलोड किया गया था। इस पर 47000 से ज्यादा व्यूज और कई सारे कमेंट आ चुके हैं। एक यूजर लिखता है, ‘आजकल पागलपन की हद हुई पड़ी है। व्यक्ति इतना स्वार्थी हों गया है 2 पैसे के चक्कर में के न तो उसे अपनी औलाद दिख रही है और न ही किसी के लिए कोई फिकर है।’ दूसरा लिखता है, ‘इस औरत को बिना जमानत जेल में भेजो।’ तीसरा लिखता है, ‘ये शर्मनाक औरत है।’

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories