Viral Video: अकसर जुगाड़बाज लोगों के हैरतअंगेज अविष्कार वायरल होते रहते हैं। इन्हें देखने के बाद कभी-कभी तो यकीन ही नहीं होता है कि, ऐसा भी हो सकता है। लेकिन लोगों की अक्ल जो ना कराए वो कम है। बेहरहाल एक ऐसा ही जुगाड़ से भरा वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। ये वायरल वीडियो ट्रेन (Train viral video) का है। इसमें देखा जा सकता है कि, बार-बार दरवाजे की खट-खट से परेशान होकर किस तरह से यात्रियों ने दरवाजे पर ही सोने का तकिया लगा दिया और इसका वीडियो बना लिया जो कि, अब वायरल हो रहा है।
ट्रेन के खराब दरवाजे को ठीक करने का अनोखा जुगाड़ वायरल
इस वायरल वीडियो (Viral Video) को NBT Hindi News ने एक्स पर शेयर किया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, “ट्रेन के अंदर गेट पर नहीं था रबड़, लोगों ने किया गजब जुगाड़।” इस वीडियो में एक महिला की आवाज सुनी जा सकती है जो कि, वीडियो बनाते हुए बता रही है कि, उनके डिब्बे का दरवाजा बुरी तरह से तेज आवाज कर रहा रहा था। इससे बचने के लिए उन लोगों ने दरवाजे पर ही तकिया लगा लगा दिया, जिसके बाद इसने खट-खटकरना बंद कर दिया है। खराब दरवाजे को ठीक करने का जुगाड़ देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी मजेदार कमेंट कर रहे हैं।
Viral Video देख आ जाएगी हंसी
इस वीडियो को एक्स पर 29 नवंबर को अपलोड किया गया था। इस पर अब तक 6 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, “जुगाड़ रेलवे”। वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, “आंटी जी का शरीर ट्रेन में है पर आत्मा घर पर ही रह गई, घर के जुगाड़ नहीं छूट पा रहे इनके।” इस वीडियो को देख हंसी आ जाएगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।