Viral Video : मन में अगर लगन और कुछ करने का हौसला हो तो इंसान वह सब कुछ कर जाता है जिसकी सिर्फ कल्पना की जा सकती है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है .इस वीडियो में एक लड़की ट्रक का टायर बदलते हुए दिख रही है. वह बिना किसी मदद के ऐसा कर रही है. जिस तरह से वह हिम्मत बहादुरी और अक्ल का परिचय देते हुए ट्रक के बड़े से टायर को अपने हाथों से बदल रही है उसे देखकर हर कोई हैरान है. ऐसा शायद आप पहली बार देख रहे हो जब कोई लड़की यह रफ और टफ काम कर रही है.
पापा की रियल परी ने बदला ट्रक का टायर
यह Viral Video कब और कहां का है इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो उपलब्ध नहीं है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़की ट्रक का टायर बदलने के लिए अपने हाथों से भारी भरकम इस टायर को उठती है और बदलने लग जाती है.
Watch Post
इस दौरान वह कुछ इंस्ट्रूमेंट का इस्तेमाल कर रही है. वीडियो के अंत तक वह बहुत ही सावधानी से और बड़ी ही सटीक तरीके से टायर को बदल देती है. इसके बाद वह उसे अच्छे से कस भी रही .है इस काम को करने में अच्छे-अच्छे लोगों के पसीने निकल जाते हैं लेकिन लड़की अपनी हिम्मत और ताकत का यहां पर परिचय दे रही है. वह बता रही है कि, कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं है. अगर करने का जज्बा हो तो इंसान हो सारी चीज कर सकता है.
Viral Video यूजर्स को खूब आ रहा पसंद
इस वायरल वीडियो को sadgirlshajiya नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से 3 दिन पहले शेयर किया गया है. वीडियो पर 41000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. एक यूजर प्रतिक्रिया देते हुए लिखता है, ‘रियल पापा की परी’ तो दूसरा यूजर इस लड़की को हार्ड वर्कर बता रहा है. इस लड़की के काम की अधिकतर यूजर्स तारीफ कर रहे हैं.