Wednesday, January 15, 2025
HomeViral खबरViral Video: 'तेरी जैसी ने पुलिस को बदनाम…’ घूसखोर पुलिसवाली पत्नी की...

Viral Video: ‘तेरी जैसी ने पुलिस को बदनाम…’ घूसखोर पुलिसवाली पत्नी की पोल खोलते पति का वीडियो वायरल, देख यूजर्स की बंटी राय

Date:

Related stories

Maha Kumbh में ‘योगी सरकार’ का इंतजाम देख फटी रह गईं Pakistani कपल की आंखें! संगम तट पर डुबकी लगाने और पाप धोने पर...

Pakistani Reaction on Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेला में योगी सरकार द्वारा किए गए इंतजाम की गूंज पाकिस्तान में भी पहुंच रही है। दरअसल, एक पाकिस्तानी कपल ने बड़े उत्सुकता के साथ महाकुंभ की तैयारियों से जुड़े एक-एक इंतजाम को YouTube वीडियो के माध्यम से समझा है।

Viral Video: ‘तेरी जैसी ने Police को बदनाम किया हुआ है’. ये शब्द एक आदमी के है जो कि, पुलिस की वर्दी पहनी अपनी पत्नी से कह रहा है. इतना ही नहीं वह अलमारी से 500 के नोटों की कई गड्डियां निकालकर दिखा रहा है और बता रहा है ये हराम की कमाई है. ये घटना कब और कहां की है, इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है.लेकिन ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर काफी देखा जा रहा है. इस वायरल वीडियो में Pati Aur Patni के बीच काफी बहस के साथ छीना-झपटी भी देखने को मिल रही है.

लड़ाई में पुलिसवाली बीवी की पति ने खोली पोल

इस Viral Video को Adv Jony Ambedkarwadi नाम के एक्स हैंडल पर 9 जनवरी यानी की आज ही अपलोड किया गया है.

Watch Video

इसके साथ ही वी़डियो के कैप्शन में लिखा है कि, “हराम की कमाई को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा”। वहीं, वीडियो पर लिख कर भी आ रहा है कि, पति और पत्नी के झगड़े में खुल गई घूसखोर पत्नी की पोल। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है आदमी वीडियो रिकॉर्ड करते-करते महिला से बोल रहा कि, “तेरी जैसी ने पुलिस को बदनाम किया हुआ है”. इस दौरान महिला भी कह रही है कि, “वेल्ले आदमी को हर चीज हराम की लगती है”. वीडियो में कई सारे नोटों की गड्डियां भी दिख रही हैं. इस घटना के Viral Video पर लोगों की राय बंंटी हुई है. इस घटना की सत्यता की हम पुष्टि नहीं करते हैं.

Viral Video देख क्या बोल रहे यूजर्स?

Pati Aur Patni के इस वायरल वीडियो को Adv Jony Ambedkarwadi नाम के X हैंडल पर आज ही अपलोड किया गया था. वीडियो पर अभी तक 1 लाख 84 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं, यूजर्स की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है कि, “ये आदमी बहुत जलनखोर है। पत्नी कमा रही है..पीने को नहीं दे रही है. इसलिए ऐसा कर रहा है”. दूसरा यूजर लिखता है कि, “ऐसे पुलिस अफसर पर तुरंत कार्रवाही होनी चाहिए”. तीसरा यूजर लिखता है कि, “बात पैसे की नहीं है …बहुत से लोग विभिन्न प्रकार से पैसे कमाते हैं लेकिन ये झगड़ा क्यों हो रहा है । इस पर विचार क्यों नहीं करते।अपने घर की बात सोशल मीडिया में डालना कहीं न कहीं बात तलाक के कगार पर है जिंदगी”।

इस घटना के वायरल वीडियो को एक्स पर काफी देखा जा रहा है. इस वीडियो पर यूजर्स का अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहा है.

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories