Viral Video: ये बात अकसर कही जाती है कि, सब्र का फल मीठा होता है। जो लोग Patience रखते हैं उन्हें इसका परिणाम भी मिलता है। इसका जीता-जागता उदाहरण ये वायरल वीडियो है। इसमें एक बच्ची की ईश्वर ने सुन ली। आपको बता दें, कुछ दिनों पहले एक छोटी सी लड़की का वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें वह अस्पताल में बेसुध पड़े पिता को बार-बार जगा रही थी और बात कर रही थी। इस दौरान उसके चेहरे की बेबसी लोगों के कलेजे को चीर रही थी। जिसने भी बाप और बेटी के इस वीडियो को देखा वह भावुक हो गया। अब इसी लड़की का दूसरा वीडियो सामने आया है जिसमें उसका पिता ठीक हो चुका है और वह काफी खुश है।
अस्पताल में पिता को ठीक देख बेटी ने लुटाया प्यार
इस Viral Video को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ꧁༺ʐǟʄǟʀ༻꧂ नाम के हैंडल से अपलोड किया गया है।
Watch Post
इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “आज पता चला बेटियां रहमत क्यूँ होती हैं.. कुछ दिन पहले इस बच्ची की वीडियो वायरल हुई थी अपने बाप को आवाज़ेँ दे रही थी बाप इतना ज़्यादा बीमार था कि बच्ची को जवाब नहीं दे सकता था यहां तक कि सर भी नहीं हिला सकता था आज यह वीडियो सामने आई अल्हम्दुलिल्लाह बाप काफी सेहतमंद लग रहे हैं..।”
वीडियो में देखा जा सकता है कि, बच्ची अपने पिता को अस्पताल में ठीक देख काफी खुश हो रही है। वह पिता के चेहरे पर हाथ फेरते हुए अपना प्यार जता रही है। पिता भी अपनी बच्ची पर प्यार लुटा रहा है। ये पल लोगों को काफी भावुक कर रहा है।
कुछ दिन पहले बेसुध पिता को जगाने की कर रही थी कोशिश
आपको बता दें, कुछ दिन पहले Instagram Account पर एक वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा था।
Watch Post
इसमें यही बच्ची अपने बेसुध पिता से बातें कर रही थी और उठाने की कोशिश कर रही थी। लेकिन आदमी की हालत काफी खराब थी। अस्पताल के इस वीडियो को khichdishorts नाम के हैंडल से 22 फरवरी को अपलोड किया गया था। अब इसी बच्ची का दूसरा वीडियो सामने आया है।