Viral Video: सांप के साथ फोटो खिंचाते और स्टंट करते आपने कई सारे लोगों को देखा होगा, लेकिन ये वायरल वीडियो थोड़ा सा अगल है। इसमें एक रशियन डांसर को सांप को चूमने की कोशिश करना इतना भारी पड़ा कि, उसका वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचाने लगा है। इस खौफनाक वीडियो को जो भी देख रहा है वो दंग है। वीडियो में देखा जा सकता किस तरह से रशियन लड़की सांप के साथ पहले खेलती है और उसके बाद कुछ ऐसा करती है जिसे , देख इस बड़े से सांप को गुस्सा आ जाता है और वो काट लेता है।
सांप को चूमने की कोशिश करना लड़की को पड़ा महंगा
रशियन डांसर के इस Viral Video को brut.india नाम के Instagram Account पर अपलोड किया गया है।
Watch Post
वीडियो में देखा जा सकता है कि, ब्लू कलर की ड्रेस पहनी एक खूबसूरत लड़की बड़े से सांप को हाथ में पकड़े हुए हैं । पहले तो वह उसे छूते हुए प्यार लुटा रही होती है। इसके बाद वह अचानक से इस सांप को अपने मुंह के करीब ले आती है और चूमने की कोशिश करती है। लेकिन सांप को लड़की के इतना नजदीक आना अच्छा नहीं लगता है। इस लिए वह रशियन डासंर की नाक पर हमला कर देता है और अपने तीखे दांत गड़ा देता है। सांप के इस हमले से लड़की को काफी दर्द भी होता है और वह डर भी जाती है। ये Viral Video काफी चौंका देने वाला है।
Viral Video देख यूजर्स क्या बोल रहे?
इस लड़की के साथ ये हादसा वीडियो को रिकॉर्ड करते हुए हुआ है। ये घटना कब और कहां की है , इसको लेकर कोई सटीक जानकारी तो उपलब्ध नहीं है। लेकिन इंस्टाग्राम पर इसे चंद घंटों पहले ही अपलोड किया गया है। इस पर अभी तक 18000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर इस ‘जानलेवा किस’ बता रहा है। दूसरा यूजर लिखता है कि, ‘इससे पता चलता है कि, लेवल में फर्क है’। वहीं, कुछ लोग लड़की की हेल्थ अपडेट जानना चाहते हैं।