---Advertisement---

Viral Video: अब किस पर करें भरोसा! Reel का पागलपन पापा की परी के सिर पर हुआ सवार, सीढ़ियों से लुढ़कते हुए वीडियो पर लोग हो रहे आग बबूला

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक पापा की परी का वीडियो वायरल हो रहा है। वह रील बनाने के लिए सीढ़ियों से लुढ़क रही है। लड़की की हरकत देख लोग उसकी मदद करने के लिए आते हैं, लेकिन उन्हें बाद में पता चलता है कि, वो बेवकूफ बना रही है।

By: Aarohi

On: शुक्रवार, मार्च 21, 2025 4:30 अपराह्न

Viral Video
Follow Us
---Advertisement---

Viral Video: इन दिनों लोगों के दिल और दिमाग पर Instagram Reel बनाने का पागलपन कुछ इस कदर सवार हो चुका है।वह रातों-रात स्टार बनने के लिए अपनी जान को भी मुसीबत में डालने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। लेकिन हद तो तब हुई जब लड़की ने लोगों के भरोसे की धज्जियां उड़ाते हुए एक ऐसी रील बनाई, जिसे मदद करने वालों का विश्वास चकनाचूर हो गया। लड़की की हरकत देख आपको लगेगा कि, क्या अब लोगों की दया और उनकी मदद की नियत को भी सोशल मीडिया पर बेचा जा रहा है। इस वायरल वीडियो को देख आपको गुस्सा आ जाएगा।

Reel बनाने के लिए लड़की ने की हदें पार

आपको बता दें, Social Media प्लेटफॉर्म x के Nisha नाम के हैंडल से ये Viral Video अपलोड किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, अब तो किसी की मदद करने का भी जमाना नहीं रहा क्या पता वो Reel बना रहा हो?

Watch Post

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़की सीढ़ियों से लुढ़कते हुए गिर रही है। आस-पास काफी लोग मौजूद हैं। लड़की की हालत देख जैसे ही लोग मदद के लिए उठते हैं वैसे ही वो हंसते हुए उठती है और कहती है कि, वीडियो बना रही है। इस पापा की परी की हरकत को देख वहां पर मौजूद मददगार लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। Public Place पर जैसे ही लोगों ने लड़की की ये हरकत देखी वैसे ही उनका खून गुस्से से खौल उठा।

Viral Video देख यूजर्स ने लड़की की लगाई क्लास

इस वायरल वीडियो को एक्स पर 19 मार्च को अपलोड किया गया था। इस पर 6 लाख 37 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ये हमारे देश को नासा में लेके जाएगी और इनका काम इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जायेगा। दूसरा लिखता है, “कोई ऐसा पब्लिक प्लेस नहीं बची जहां पर यह पागलपंती ना होती हो।” तीसरी लिखता है कि, अभी खोपड़ी में लग गई तो सच में रील बन जाएगी। वीडियो देख यूजर्स को गुस्सा आ रहा है।

Aarohi

आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Laughter Chefs 3

जनवरी 18, 2026

Hina Afridi

जनवरी 18, 2026

Diabetes Control

जनवरी 18, 2026

Viral Video

जनवरी 17, 2026

जनवरी 17, 2026

High Blood Pressure

जनवरी 17, 2026