Viral Video: केजीएफ एक्टर यस का वो डायलॉग तो आपको याद ही होगा कि, दुनिया की सबसे बड़ी योद्धा मां होती है। आज इसे अपनी आंखों से देख भी लीजिए। इस वीडियो में एक बेबस मां की ममता जंगल के राजा शेर पर भारी पड़ गई। वीडियो में विल्डबीस्ट मां की सिर्फ हिम्मत ही नहीं बल्कि चतुराई भी देखने को मिल ही है। वह जिस तरह से शेर के मुंह का निवाला बने अपने बच्चे को बचाती है, उस पर खुली आखों से विश्वास करना मुश्किल है। Social Media पर एक वीडियो आग की तरह फैल रहा है। इसमें एक मां की ममता ताकत पर भारी पड़ती हुई दिख रही है।
बच्चे के लिए शेरों से लिया विल्डबीस्ट मां ने पंगा
ये प्रेरणादायक Viral Video कब और कहां का है? इसकी आधिकारिक रुप से कोई जानकारी तो उपलब्ध नहीं है लेकिन, इसे Wildlife Uncensored नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।
Watch Video
वीडियो में एक विल्डबीस्ट मां अपने बच्चे को शेर के मुंह से खींचती हुई दिख रही है। शेर से मुंह से निवाला निकालना एक असंभव काम है। लेकिन ये मां अपने बच्चे के लिए अपनी जान को ताक पर रखकर सीधे उससे भिड़ जाती है। इतना ही नहीं वह जंगल के राजा को धमकाती और डराती हुई भी दिख रही है। इस मां की हिम्मत और आत्मविश्वास के आगे जंगल का राजा टूट जाती है और वहां से चला जाता है। मां अपने बच्चे को बचाने में कामयाब हो जाती है।
Viral Video देख यूजर्स कर रहे मां की तारीफ
इस वीडियो में ताकत मां के प्यार के सामने धाराशायी होती दिख रही है। इस प्रेरणादायक वायरल वीडियो को एक्स पर 1 मई यानी की कुछ देर पहले ही अपलोड किया गया है। इस पर कुछ ही देर में 22000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ” प्रकृति रक्षा का अवसर देती है। साहस ही तय करता है कि आप इसका इस्तेमाल करेंगे या इसके बिना आगे बढ़ेंगे।” दूसरा लिखता है, “माँ ने बच्चे को शेर के मुंह से बचाया, वह महान योद्धा है।”