शुक्रवार, मई 30, 2025
होमकल का मौसमकल का मौसम 29 May 2025: घर से न निकले बाहर! Delhi,...

कल का मौसम 29 May 2025: घर से न निकले बाहर! Delhi, Haryana में बारिश की चेतावनी, तो Kedarnath में भंयकर तूफान का अलर्ट, जानें वेदर रिपोर्ट

Date:

Related stories

कल का मौसम 29 May 2025: मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों तक मौसम का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है, मानसून से पहले ही लगातार आंधी, बारिश, तूफान लोगों के परेशानी का सबब बनी हुई है, गौर करने वाली बात यह है कि जब भी बारिश हो रही है, पहले तेज तूफान आता है, जिससे जान माल का नुकसान भी देखने को मिल रहा है। यहां तक राजधानी दिल्ली में तेज तूफान के कारण कई लोगों की जान चली गई थी। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 29 May 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।

Delhi, Haryana में बारिश की चेतावनी से घबराए लोग

अगले दो दिनों तक एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर का मौसम बदलने जा रहा है, यानि दिल्लीवासियों को इन दो दिनों थोड़ी सावधानी बरतनी होगी। मालूम हो कि पिछली बार की आंधी, तूफान में कई लोगों की जान चली गई थी। साथ ही मौसम विभाग ने लोगों को बारिश, आंधी के दौरान लोगों को घरों, दफ्तरों के अंदर ही रहने की सलाह दी है। अगर दिल्ली में कल का मौसम 29 May 2025 की बात करें तो नई दिल्ली, दिल्ली यूनिवर्सिटी, नरेला, पूसा, कुतुब मीनार, जनकपुरी समेत कई जगहों पर बिजली और तेज़ हवाओं के साथ तूफान (40-50 किमी प्रति घंटा) की आंशका जाहिर की है। वहीं अगर हरियाणा में कल के मौसम की बात करें तो गुरूग्राम, फरीदाबाद, पानीपत, सोनीपत समेत कई जगहों पर विभाग ने चेतावनी जारी की है।

Kedarnath में कल का मौसम 29 May 2025 कैसा रहेगा?

उत्तराखंड में अभी चार धाम की यात्रा जारी है, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते है। खासकर प्रतिदिन हजारों की संख्या में केदारनाथ के दर्शन करने के लिए लोग अन्य राज्यों से आते है। इसी बीच आईएमडी ने केदारनाथ में कल का मौसम के लिए तूफान का अलर्ट जारी कर दिया ह, जिसने श्रद्धालुओं की चिंता बढ़ा दी है। बता दें कि विभाग ने केदारनाथ, बद्रीनाथ, रूद्रप्रयाग, गोरीकुंड, देवप्रयाग, गंगोत्री समेत कई जिलों के लिए बिजली और तेज़ हवाओं के साथ तूफान 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान की चेतावनीी जारी कर दी है। इसके अलावा बीते जम्मू कश्मीर में बीते दिन आए तूफान के कारण कई घरों और गाड़ियों को नुकसान हुआ था।

भोपाल, जयपुर, लखनऊ समेत इन शहरों में कितना रहेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
पटना3728
जयपुर3929
भोपाल3826
लखनऊ4029
रांची3122
दिल्ली3928
मुंबई3224
देहरादून3524
गुरूग्राम3525
गाजियाबाद3425

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सिय’ में हैं।

Latest stories