Monday, February 10, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशकल का मौसम 16 Jan 2025: कहीं बारिश, कहीं बर्फबारी! मकर संक्रांति...

कल का मौसम 16 Jan 2025: कहीं बारिश, कहीं बर्फबारी! मकर संक्रांति के बाद भी UP-Bihar में शीतलहर का तांडव, देखें Delhi, MP की Weather Report

Date:

Related stories

कल का मौसम 16 Jan 2025: भौगोलिक परिस्थितियों के लिहाज से हर मामले में संपन्न भारत में मौसम के कई रूप देखने को मिले हैं। कहीं बर्फबारी है, तो कहीं बारिश और शीतलहर का कहर जारी है। इसी बीच मौसम विभाग आगामी कल यामनी 16 जनवरी 2025 के लिए पूर्वानुमान रिपोर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कल का मौवसम 16 Jan 2025 में व्यापक तौर पर बदलाव देखने को मिल सकता है। आगामी कल दिल्ली के साथ जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।

कश्मीर से सटे हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बर्फबारी के आसार हैं। इससे इतर यूपी-बिहार और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर का कहर नजर आ सकता है। जबकि शुष्क उष्ण मरुस्थलीय जलवायु से भरी राजस्थान में भी घना कोहरा और शीतलहर जारी रहने के आसार हैं। ध्यान देने योग्य बात ये है कि मकर संक्रांति के बाद शीतलहर का दौर थमतचा नजर आता है। हालांकि, अबकी बार स्थिति बदली नजर आ रही है।

Delhi और J&K में बारिश के आसार! जानें HP में कैसा रहेगा कल का मौसम 16 Jan 2025?

मौसम विभाग की ओर से आगामी कल यानी 16 जनवरी के लिए पूर्वानुमान रिपोर्ट जारी कर दिया गया है। IMD Report की मानें तो आगामी कल दिल्ली के सफदरगंज, नजफगढ़, पीतमपुरा, राजघाट, लोधी रोड, अक्षरधाम समेत कई इलाकों में बारिश दर्ज की जा सकती है। दिल्ली के अलावा जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग, किश्तवाड़ा, कुपवाड़ा और श्रीनगर समेत कई इलाकों में भी बारिश होने की संभावना है।

कश्मीर से सटे हिमाचल में कल का मौसम 15 Jan 2025 कैसा रहेगा इसको लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के सोलन, शिमला, मंडी और लाहौल-स्पीति में बर्फबारी के आसार हैं। इससे हिमाचल में तापमान एक बार फिर प्रभावित हो सकता है और लोगों को भीषण ठंड का सामना करना पड़ सकता है। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी होने की संभावना है। इससे हरिद्वार, ऋषिकेष, चंपावत, पंतनगर, नैनीताल समेत कई इलाकों में तापमान गिरने के आसार हैं। यदि ऐसा हुआ तो लोगों को भीषण ठंड का सामना करना पड़ सकता है।

मकर संक्रांति के बाद भी MP, UP और Bihar में शीतलहर का तांडव

आम तौर पर मकर संक्रांति के बाद शीतलहर और ठंड का कहर हल्का होता नजर आता है। हालांकि, अबकी बार स्थिति अलग है। मकर संक्रांति के बाद भी यूपी-बिहार और मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर का कहर देखने को मिल रहा है। आगामी कल यूपी के प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर, अयोध्या, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया समेत कई जिलों में शीतलहर का कहर जारी रहने की संभावना है। वहीं बिहार के पूर्णिया, कटिहार, अररिया, भागलपुर, जमुई, नालंदा, पटना समेत कई जिलों में शीतलहर से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

मध्य प्रदेश की बात करें तो राजधानी भोपाल के अलावा छिंदवाड़ा, इंदौर, दामोह, दतिया, ग्वालियर समेत कई जिलों में आगामी कल भीषण शीतलहर देखने को मिल सकता है। वहीं सतना, रीवा, सागर, टीकमगढ़ समेत कुछ इलाकों में आगामी कल बारिश दर्ज की जा सकती है। इससे तापमान प्रभावित होगा और ठंड बढ़ती नजर आ सकती है।

लखनऊ, पटना समेत इन प्रमुख शहरों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान के आंकड़े

मौसम विभाग की साइट पर लखनऊ, पटना, रांची समेत कई प्रमुख शहरों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान के आंकड़े अपडेट कर दिए गए हैं। आगामी कल प्रमुख शहरों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान के आंकड़े इस प्रकार हैं-

शहर न्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
लखनऊ11°C20°C
पटना 13°C18°C
रांची 12°C24°C
शिमला 2°C12°C
श्रीनगर -3°C7°C
दिल्ली10°C17°C
मुंबई19°C34°C
कोलकाता13°C25°C
चेन्नई24°C29°C

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories