मंगलवार, मई 27, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशकल का मौसम 27 May 2025: भारी वर्षा की चेतावनी! Delhi से...

कल का मौसम 27 May 2025: भारी वर्षा की चेतावनी! Delhi से UP, उत्तराखंड तक बूंदा बांदी, तो Rajasthan में लू बढ़ाएगा तापमान; चेक करें IMD Report

Date:

Related stories

कल का मौसम 27 May 2025: कहीं सड़कें जलमग्न हैं, तो कहीं गर्मी से वाहन पेड़ की छाव ढूंढ़ रहे हैं। ये आलम है मौसम का जो तेजी से बदलता नजर आ रहा है। दिल्ली एनसीआर में बीते दो-तीन दिनों में अच्छी बारिश हुई, जिसके कारण मौसम सुहाना नजर आया है। इसी बीच मौसम विभाग ने कल का मौसम 27 May 2025 को लेकर पूर्वानुमान रिपोर्ट जारी कर दिया है। IMD की ओर से जारी पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में आगामी कल एक बार फिर भारी वर्षा की चेतावनी जारी हुई है। दिल्ली के साथ यूपी, बिहार और उत्तराखंड के कई हिस्सों में 27 मई को बूंदा बांदी होने की संभावना है। वहीं राजस्थान और हरियाणा ऐसे राज्य हैं, जहां लू तापमान बढ़ाने के साथ जनता के लिए चिंता का सबब बनकर उभर सकती है। आइए हम आपको कल का मौसम से जुड़े अपडेट विस्तार से बताते हैं।

Delhi से UP, उत्तराखंड तक बूंदा बांदी के आसार!

सफदरगंज से लेकर लोधी रोड, जनपथ, चांदनी चौक, अक्षरधाम समेत दिल्ली के कई इलाकों में आगामी कल बादल छाए नजर आ सकते हैं। इस दौरान हल्की बूंदा बांदी की संभावना भी है जो राजधानी दिल्ली का मौसम खुशनुमान बनाएगी। दिल्ली से इतर यूपी के पूर्वांचल में आजमगढ़, बलिया, बस्ती, गोरखपुर, गाजीपुर, देवरिया समेत कई जिलों में बूंदा बांदी की संभावना है। जबकि पश्चिमी यूपी में मौसम साफ नजर आ सकता है। उत्तराखंड की बात करें तो देहरादून, मसूरी, केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, चंपावत, बागेश्वर, ऋषिकेश जैसे स्थानों पर बूंदा बांदी होने की संभावना है।

उत्तराखंड से इतर मध्य प्रदेश भी ऐसा राज्य है जहां इंदौर, छिंदवाड़ा, दामोह, शिवपुरी, ग्वालियर, सतना, रीवा समेत अन्य कुछ इलाकों में बूंदा बांदी हो सकती है। वहीं भोपाल, दतिया, सागर समेत अन्य कई जिलों में मौसम साफ होने की संभावना है।

राजस्थान और हरियाणा में कल का मौसम 27 May 2025 कैसा रहेगा?

इसका पुख्ता जवाब IMD की पूर्वानुमान रिपोर्ट में दर्ज है। पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक आगामी कल राजस्थान के जैसलमेर, चुरू, बांसवाड़ा, टोंक, गंगापुर सिटी जैसे इलाकों में लू तापमान बढ़ाएगा और लोगों के लिए चुनौती बनेगा। वहीं जयपुर, जोधपुर में बादल छाए नजर आ सकते हैं। राजस्थान से सीमा साझा करने वाले हरियाणा में भी हिसार, कुरुक्षेत्र, रोहतक, भिवानी, महेन्द्रगढ़, पानीपत समेत कई इलाके लू की चपेट में रह सकते हैं।

पटना, रांची और लखनऊ समेत इन शहरों में कितना रहेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान

लखनऊ, पटना और रांची समेत अन्य प्रमुख शहरों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान के आंकड़े इस प्रकार हैं-

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
लखनऊ2839
पटना2633
रांची2330
दिल्ली2737
कोलकाता2533
देहरादून2234
मुंबई2331

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सियस’ में हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories