Tuesday, April 29, 2025
Homeएस्ट्रोलॉजीHoroscope Today, 14 April 2025: शिवलिंग पर जल देने से इन जातकों...

Horoscope Today, 14 April 2025: शिवलिंग पर जल देने से इन जातकों पर मेहरबान हो सकती है किस्मत! जानिए सोमवार का दिन क्या आपके लिए है शुभ?

Date:

Related stories

Horoscope Today, 14 April 2025: मेष से लेकर मीन राशि के जातक तक आखिर 14 अप्रैल 2025 आपके लिए क्या शुभ संकेत लेकर आ रहे हैं। 12 राशियों मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, वृश्चिक, तुला, धनु, मकर, कुंभ, मीन आखिर किन्हें आज सफलता मिलेगी और किन्हें मेहनत की जरूरत है। सोमवार को किसे मनचाही चीज मिलने वाली है। मेष, सिंह और मीन आज शिवलिंग पर जल दें। आइए जानते हैं किस्मत का हाल और होरोस्कोप टुडे 14 अप्रैल 2025 में किन उपाय को करने से आज आपको फायदा मिलने वाला है।

Horoscope Today Aries यानी मेष राशि ऑफिस में इस चीज का रखें ध्यान

मेष राशि के जातक की बात करें तो आज शिवलिंग पर जल चढ़ाने से आपको फायदा मिलेगा। सोमवार को आर्थिक स्थिति मजबूत रहने वाली है। स्वास्थ्य के मामले में खानपान का विशेष ध्यान रखें। ऑफिस में आपके काम की तारीफ होगी लेकिन इस दौरान पॉलिटिक्स से बचें। आज ऑफिस का काम आप पूरा करेंगे तो इसके अलावा पार्टनर के साथ लव लाइफ स्ट्रांग होने वाला है।

होरोस्कोप टुडे में वृषभ यानी Taurus को बिजनेस में मिलेंगे लाभ

वृषभ राशि के जातक की बात करें तो आज चंदन का तिलक लगाए इससे आपको फायदा मिलेगा। सोमवार को संपत्ति खरीदने के योग दिखाई दे रहे हैं तो पार्टनर के साथ आप क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। किसी दोस्त की मदद से आज बिजनेस में लाभ ही लाभ मिलने के संकेत दिखाई दे रहे हैं। आज जो भी करें सोच समझकर करें।

Horoscope Today, 14 April 2025 में Gemini यानी मिथुन राशि का परिवार के साथ कैसा रहेगा रिश्ता

मिथुन राशि आज दही खाकर घर से निकले इससे सभी खुश चीजें आपके हिसाब से होगी। घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। परिवार में किसी अपने के साथ रिश्ता और भी मजबूत होने वाला है। सोमवार को काम के सिलसिले से आप बाहर जा सकते हैं तो शिक्षा के मामले में आज विदेश जाने के भी योग दिखाई दे रहे हैं।

कर्क राशि यानी Cancer करें रोमांटिक होली डे की प्लानिंग

कर्क राशि के जातक आज तुलसी में दिया जलाएं आज पैसों की कोई कमी नहीं रहेंगे। आप पैसे बचाएंगे क्योंकि खर्च कम होने की संभावना है। आज पार्टनर के साथ रोमांटिक हॉलीडे पर आप जा सकते हैं। काम के सिलसिले में आपको सीनियर्स का सपोर्ट मिलेगा और आपकी हर जगह तारीफ होने वाली है। सोमवार को जो भी करें लेकिन सेहत आपके लिए हितकारी है।

Horoscope Today, 14 April 2025 में सिंह यानी Leo यहां करें इंवेस्ट की प्लानिंग

सिंह राशि के जातक की बात करें तो आज आप शिवलिंग पर जल चढ़ाएं यह आपके लिए हितकारी है। आज पैसों की कोई कमी नहीं रहने वाली है। नई प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करने की प्लानिंग आप कर सकते हैं। अनहेल्दी खाने से बचें क्योंकि इससे आपकी पेट खराब हो सकता है। पर्सनल लाइफ में आपको जॉब में फायदे ही फायदे दिखाई देंगे।

होरोस्कोप टुडे में Virgo यानी कन्या राशि सोच समझकर ही लें फैसला

कन्या राशि आज भगवान शिव के मंदिर में सफेद फूल चढ़ाए इसलिए आपको फायदा मिलेगा। सोमवार को आप अपने पार्टनर की मदद से सपने को हासिल कर सकते हैं। जो भी करें सोच समझकर करें क्योंकि आपके द्वारा किए गए काम आपके लिए नुकसानदायक भी हो सकता है। इन्वेस्ट करने से पहले आज जरूर सोचें।

आलस का परित्याग करें होरोस्कोप टुडे में Libra यानी तुला राशि

तुला राशि के जातक के लिए ‘कल करे सो आज करें’ वाला मुहावरा सटीक बैठता है क्योंकि आलस आपके लिए आज नुकसान से कम नहीं है। तुला राशि आज पानी में गुलाब जल डालकर नहाए यह आपके लिए हितकारी साबित हो सकता है। सेहत के मामले में कोई भी चिंता नहीं है। काम के सिलसिले से आप बाहर जा सकते हैं।

पैसों की कमी से परेशान रहेंगे Horoscope Today में Scorpio यानी वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातक आज गरीबों को दान दें इससे आपको पैसों की कोई कमी नहीं रहने वाली है। इन्वेस्टमेंट के लिए आज से बेहतर समय नहीं है। पार्टनर के साथ आपसे सामंजस्य बनाकर रखें। सिंगल लोगों के लिए रिश्तो की लाइन लग सकती है। आज कहीं भी जाने से पहले पर संयम बरतें।

धनु राशि यानी Sagittarius को Horoscope Today में प्रमोशन के योग

धनु राशि के जातक आज पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है। इन्वेस्टमेंट के लिए बेहतर समय है। वहीं आय बढ़ने के भी चांस दिखाई दे रहे हैं। प्रमोशन के योग है लेकिन इस दौरान पार्टनर का भरपूर साथ मिलने वाला है तो उनसे कुछ भी छुपाने की गलती नहीं करें। यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। गाय को घास खिलाने से फायदा मिलेगा।

गुस्से को कंट्रोल कर रखें होरोस्कोप टुडे में Capricorn यानी मकर राशि

मकर राशि की किस्मत बदल सकती है क्योंकि आज आपने जो नहीं सोचा होगा वह पाएंगे। आज के दिन मकर राशि पुराने दोस्तों से राय लेकर ही बिजनेस में कदम उठाए। इससे आपको फायदा होगा। चांदी के अंगूठी को धारण करें। बेवजह गुस्से पर कंट्रोल रखें। घर परिवार में खुशनुमा माहौल बना रहेगा।

Horoscope Today में Aquarius यानी कुंभ राशि क्लेश से रहे बचकर

कुंभ राशि के जातक आय में बढ़ोतरी के चांस दिखाई दे रहे हैं। आज परिवार में क्लेश बढ़ाने की संभावना है लेकिन अपनी वाणी पर संयम रखें क्योंकि आपकी वजह से किसी अपने का दिल दुख सकता है। विदेश यात्रा के भी योग बन रहे हैं तो काम में मेहनत से जरा भी नहीं हिचके। आज के लिए गृहणी अपने पार्टनर का खास ख्याल रखें। दही खाने से आपको फायदा मिलेगा।

बिजनेस के मामले में क्या करें होरोस्कोप टुडे में करें Pisces यानी मीन राशि

मीन राशि के जातक आज शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और उन्हें दूध भी अर्पित करें। इससे हर काम बनेंगे। पैसों की कोई कमी नहीं रहने वाली है और बिजनेस में सिर्फ सफलता ही सफलता दिखाई देने वाली है। पार्टनर के साथ रिश्ता मजबूत होगा तो उनके साथ प्यार का इजहार करने में जरा भी कंजूसी नहीं करें।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories