Thursday, April 24, 2025
Homeएस्ट्रोलॉजीHoroscope Today, 30 March 2025: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन इन जातकों...

Horoscope Today, 30 March 2025: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन इन जातकों पर है मां दुर्गा की कृपा! बिजनेस से लेकर जॉब तक पर पड़ेगा असर

Date:

Related stories

Horoscope Today, 30 March 2025: रविवार यानी 30 मार्च को चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। ऐसे में आज का राशिफल आपके लिए क्या खुशखबरी लेकर आया है। क्या आज आपको मिलने वाला है किस्मत का साथ या आपको आज मुंह की खानी पड़ सकती है। आइए जानते हैं इस बारे में होरोस्कोप टुडे में आपकी किस्मत और आखिर किस तरफ मोड़ लेने वाली है। रविवार को मां दुर्गा की कृपा किन जातकों पर होने वाली है और क्या आपकी किस्मत चमकेगी। बिजनेस से लेकर जॉब तक पर असर देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं चैत्र नवरात्रि के पहले दिन का राशिफल।

Horoscope Today, 30 March 2025 Aries यानी मेष राशि की नवरात्रि पर है असली किस्मत

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मेष राशि के जातक को आज असली किस्मत में यात्रा के योग दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान किसी पर आंख मूंद कर भरोसा करने से जहां तक हो सके बचकर रहे। इसकी वजह से आप मुश्किलों में पड़ सकते हैं। लव लाइफ में आज दिल की घंटियां बजने वाली है क्योंकि प्यार के आने के संकेत दिखाई दे रहे हैं। रविवार को आप भगवान गणेश को दुर्वा अर्पित करें और इससे फायदे होंगे।

होरोस्कोप टुडे में वृषभ यानी Taurus आय के खुलेंगे श्रोत

नवरात्रि पर रविवार को वृषभ राशि के जातक की बात करें तो आज किस्मत की आप पर मेहरबानी है। कई आय के श्रोत खुल सकते हैं और खर्चे में भी कमी आएगी। किसी भी खतरे को मोल लेने से जहां तक हो सके बचकर रहे। बेवजह शादीशुदा जिंदगी में क्लेश लेने से भी बचें और परिवार में आपसी सामंजस्य बनाकर रखने की जरूरत है। वाणी पर कंट्रोल रखने की जरूरत है।

Horoscope Today Gemini यानी मिथुन राशि को मिल सकता है धोखा

नवरात्रि पर मिथुन राशि के जाति की किस्मत की बात करें तो आज सेहत के मामले में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। प्यार में धोखा मिलने के संकेत दिखाई दे रहे हैं। मां दुर्गा की कृपा होने से घर में शुभ काम हो सकते हैं। आज पौधे लगाए इससे बिजनेस में इजाफा होगा। इस दौरान जहां तक हो सके इन्वेस्ट करने से बचें।

होरोस्कॉप टुडे में कर्क यानी Cancer के खुलेंगे आमदनी के श्रोत

कर्क राशि की किस्मत आज दूध का दान करने से बदलने वाली है। मां दुर्गा की कृपा बनने से आज आमदनी के नए स्रोत खुलने वाले हैं जिससे पैसों की कोई कमी नहीं रहेगी। आज थकान की वजह से आप परेशान हो सकते हैं। पार्टनर के सपोर्ट से रविवार को आप अपनी जिंदगी में काफी कुछ अर्जित कर सकते हैं। धन लाभ के संकेत दिखाई दे रहे हैं।

Horoscope Today Leo यानी सिंह राशि का जानें सेहत का हाल

सिंह राशि के जातक Horoscope Today, 30 March 2025 लव लाइफ में उतार-चढ़ाव बना रहेगा तो जहां तक हो सके अपने रिश्ते में शक की कोई गुंजाइश न आने दे। सूर्य को जल चढ़ाने से नवरात्रि के पहले दिन पर आप अपने दिन को खुशहाल बना सकते हैं। सेहत आज आपके लिए हित में है लेकिन बेवजह खर्च आपको परेशान कर सकते हैं।

होरोस्कोप टुडे में Virgo यानी कन्या राशि पर मां दुर्गा की कृपा

कन्या राशि की किस्मत में आज शादीशुदा जिंदगी काफी खुशनुमा रहने वाला है। हरे रंग का वस्त्र पहनने से मां दुर्गा की विशेष कृपा आप पर बनी रहेगी। जहां तक हो सके पैसे बचाएं क्योंकि बेवजह खर्च आपके लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है। काम में नई जिम्मेदारी और स्ट्रेस बढ़ सकता है।

Horoscope Today Libra यानी तुला राशि के लव लाइफ का हाल

तुला राशि के जातक आज बिजनेस में कुछ नया करने की ठानेंगे। सफेद फूल पानी में बहाने से आपको फायदा मिलेगा। सर दर्द से आप परेशान रह सकते हैं तो वही लव लाइफ भी स्ट्रांग होने वाला है। घर में धार्मिक माहौल बना रहेगा। यात्रा के योग भी दिखाई दे रहे हैं।

होरोस्कोप टुडे Scorpio यानी वृश्चिक को मिलेगी नवरात्रि पर सफलता

वृश्चिक राशि के जातक की किस्मत आज मां दुर्गा के हाथ में है। लाल वस्त्र पहनने से आपको फायदा मिलेगा। लव लाइफ रोमांटिक होने वाला है। आप दोनों के बीच कोई तीसरा नहीं आ सकता है। मेहनत से सफलता मिलेगी लेकिन पैसे खर्च करने के मामले में सचेत रहे।

नवरात्रि में धनु राशि यानी Sagittarius Horoscope Today पर किस्मत की मेहरबानी

धनु राशि की किस्मत की मेहरबानी आज है क्योंकि प्रमोशन के चांस दिखाई दे रहे हैं। जहां तक हो सके खान-पान पर विशेष संयम बरतें। केले के वृक्ष की पूजा करने से आपको फायदा मिलेगा तो लव लाइफ भी स्ट्रांग होने वाला है। जहां तक हो सके आप अपने पार्टनर के साथ छल प्रपंच से बच कर रहे।

होरोस्कोप टुडे में Capricorn यानी मकर राशि के प्यार का हाल

मकर राशि शनि देव की पूजा करने से रविवार का दिन आपके लिए फलदाई हो सकता है। नवरात्रि के पहले दिन बिजनेस में लाभ के संकेत दिखाई दे रहे हैं तो प्यार में भी उतार-चढ़ाव का योग बना रहेगा। इस दौरान रिश्ते की मजबूती को समझे। आज के दिन मेहनत करने से ही सफलता हाथ लगेगी। ऐसे में विद्यार्थियों को खास सलाह दी जाती है कि आलस को त्यागने में ही भलाई है।

Horoscope Today Aquarius यानी कुंभ राशि को प्यार में सामंजस्य की जरूरत

कुंभ राशि की बात करें तो आज नई नौकरी की तलाश में अगर आप थे तो वह आज पूरी होने वाली है। प्यार और परिवार में सामंजस्य बनाने की जरूरत है क्योंकि किसी एक को आप नाराज कर सकते हैं। काले तिल का दान करने से आज आपके आय में वृद्धि होने और मुसीबतें कम होने के चांस दिखाई दे रहे हैं। नवरात्रि के पहले दिन पर आप नीले रंग पहने।

होरोस्कोप टुडे Pisces यानी मीन राशि करें नवरात्रि पर ये उपाय

मीन राशि के जातक आज मां दुर्गा की उपासना करें इससे आपको फायदा होगा। रिश्ते में सामंजस्य बनाए और आज कुछ खास मिलेगा जिसकी शायद आपने उम्मीद नहीं की थी। नौकरी बदलने की पूरी संभावना है। किसी को भी पैसे देने से पहले 100 बार सोचे क्योंकि वे आपके पास वापस नहीं आएंगे। मौसमी बीमारियां आपको परेशान कर सकती है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories