Tuesday, May 20, 2025
Homeएस्ट्रोलॉजीStopped Watch Vastu: अगर आप के घर मे भी हैं बंद घड़ी...

Stopped Watch Vastu: अगर आप के घर मे भी हैं बंद घड़ी तो तुरंत करे ये काम, वरना हो सकता है भारी नुकसान !

Date:

Related stories

घर में चाहिए सुख-समृद्धि तो फॉलो करें ये Vastu Tips, नहीं होगी धन-दौलत की कमी

हिन्दू धर्म में ज्योतिष शास्त्र को विशेष दर्जा दिया है। इसलिए इन कुछ चीजों पर ध्यान देने से घर में सुख समृद्धि की कमी नहीं होती है।

Stopped Watch Vastu: जीवन में समय का बहुत महत्व है। कहते हैं एक बार जो समय बीत जाता है वह कभी दोबारा वापस नहीं आता। ऐसे में निश्चित तौर पर समय बताने के लिए घड़ी हमारी जिंदगी का एक हिस्सा है। वैसे तो आजकल समय लोग अपने मोबाइल फोन में देखने लगे हैं लेकिन निश्चित तौर पर आपके भी घर में घड़ी जरूर होगी लेकिन अगर लंबे समय से आपने अपनी घड़ी पर ध्यान नहीं दिया है और वह बंद पड़ गई है तो वास्तु के मुताबिक इसे फौरन ठीक करवा लें नहीं तो फटाफट ये काम कर आप अपनी किस्मत को बदल सकते हैं।

कैसे बन सकती है यह मुसीबत

Stopped Watch Vastu के मुताबिक यह आपकी प्रगति के मार्ग में रुकावट बन सकती है और आपकी जिंदगी थम सी जाती है। अगर घड़ी खराब है तो यह आपकी किस्मत को भी खराब कर सकती है। बंद घड़ी को लोग बाहर फेंकने की बात करते हैं। अगर आपके भी घर में ऐसी घड़ी है तो आप या तो उसे ठीक करवा ले नहीं तो उसे बाहर किसी कूड़ेदान में फेंक दें।

Stopped Watch Vastu में ये अचूक उपाय कर सकते हैं आप

बंद घड़ी को यहां इस तरह फेंके

बंद घड़ी को किसी काले कपड़े में लपेटकर घर से कहीं दूर फेंक दें। आप चाहे तो इसे किसी कूड़ेदान में फेंक दे या ऐसी जगह पर फेंक दें ताकि यह किसी की नजर में ना हो। इस बात का खास ख्याल रखें कि कोई और इसका इस्तेमाल न कर सके।

दान देना है सर्वोत्तम

अगर आप चाहे तो बंद घड़ी को दान में भी दे सकते हैं लेकिन इसका खास ख्याल रखें कि आप इसे चाहे तो ठीक करवा कर दान में दे सकते हैं या फिर किसी जरूरतमंद को दें।

आपकी जिंदगी को ना कर सके अंधेरा

अगर आपको कोई घड़ी ज्यादा पसंद है और वह काम नहीं कर रही है तो उसे किसी ऐसे डब्बे में रखें ताकि उसकी एनर्जी उस डब्बे तक ही सीमित रहे। यह आपकी जिंदगी को अंधेरा ना कर सके। वास्तु में इन उपायों का काफी महत्व बताया गया है।

Stopped Watch Vastu आपके लिए दे सकते हैं ये नुकसान

नकारात्मकता बढ़ा सकता है बंद घड़ी

बंद घड़ी आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। ऐसे में इसे जितनी जल्दी हो सके हटा देने में ही भलाई है नहीं तो यह आपकी जिंदगी में नकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है।

प्रगति में लगाती है ब्रेक

बंद घड़ी से आपकी जिंदगी में ठहराव और प्रगति में बाधा पहुंचती है। आप चाहकर भी सक्सेस नहीं पा सकेंगे और यह आपके समय को बांध देती है। जीवन में उन्नति के लिए आप इसे जरूर आजमाएं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories