Monday, March 17, 2025
Homeऑटो2025 Honda Hornet 2.0: क्या 184cc का इंजन देता है धांसू माइलेज?...

2025 Honda Hornet 2.0: क्या 184cc का इंजन देता है धांसू माइलेज? ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर राइडर की सेफ्टी का रखता है खास ध्यान!

Date:

Related stories

2025 Honda Hornet 2.0: अगर आप अक्सर बाइक राइड करते हुए लंबी दूरी की यात्रा करते हैं, तो होंडा की इस धमाकेदार मोटरसाइकिल पर नजर डाल सकते हैं। होंडा ने हाल ही में अपनी फेमस बाइक 2025 होंडा हॉर्नेट 2.0 को नए अवतार में लॉन्च किया था। इस नेक्ड स्ट्रीट बाइक में कंपनी ने काफी नई चीजों को शामिल किया है। वहीं, 2025 Honda Hornet 2.0 Mileage की बात करें, तो काफी राइडर्स को यह बाइक पसंद आ सकती है। 2025 होंडा हॉर्नेट 2.0 की माइलेज को लेकर कई सारी रिपोर्ट्स में अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं।

2025 Honda Hornet 2.0 में धूम मचाएगा 184cc का इंजन!

नेक्ड स्ट्रीट बाइक 2025 होंडा हॉर्नेट 2.0 में 184cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड तकनीक के साथ आता है। होंडा ने इसके इंजन में OBD2B कंप्यालंट टेक्नोलॉजी को जोड़ा है, ऐसे में यह इंजन पहले से कम प्रदूषण करेगा। साथ ही इस सुविधा से पर्यावरण भी साफ रहेगा। यह 16.7bhp की पावर और 15.7nm का टॉर्क पैदा करता है।

इसमें 5 स्पीड मैनयुअल गियरबॉक्स के साथ असिस्ट स्लीप क्लच की सुविधा भी मिलती है। 2025 Honda Hornet 2.0 Mileage को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह एक लीटर में 45 किलोमीटर की माइलेज देती है। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 2025 होंडा हॉर्नेट 2.0 की माइलेज 42KM के आसपास रह सकती है।

स्पेक्स2025 होंडा हॉर्नेट 2.0
इंजन184cc
पावर16.7bhp
टॉर्क15.7nm
ट्रांसमिशन5 स्पीड
माइलेज45KM

2025 होंडा हॉर्नेट 2.0 के आकर्षक कलर ऑप्शन्स

अगर आप नेक्ड स्ट्रीट बाइक पसंद करते हैं, तो 2025 होंडा हॉर्नेट 2.0 को खरीदने पर विचार कर सकते हैं। इस मोटरसाइकिल में नए ग्राफिक्स के साथ कई नए रंगों को जोड़ा है। इसमें Pearl Igneous Black, Radiant Red Metallic, Athletic Blue Metallic और Mat Axis Gray Metallic कलर का ऑप्शन मिलता है।

होंडा ने इस बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर शामिल किया है। इस खूबी की मदद से राइडर्स टूटी-फूटी सड़कों पर आसानी से मोटरसाइकिल का मजा ले सकते हैं। इसके साथ ही यह फीचर बाइक राइडिंग के दौरान सेफ्टी का भी ध्यान रखता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 Honda Hornet 2.0 Mileage कई राइडर्स को पसंद नहीं आएगी। 2025 होंडा हॉर्नेट 2.0 की माइलेज पर तमाम तरह की खबरें इंटरनेट पर चल रही है। होंडा ने इस नई बाइक की एक्सशोरूम कीमत 1.57 लाख रुपये निर्धारित की है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories