मंगलवार, अक्टूबर 7, 2025
होमऑटो2025 Mahindra Bolero: ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स समेत हाईटेक फीचर्स और बेहतर...

2025 Mahindra Bolero: ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स समेत हाईटेक फीचर्स और बेहतर परफॉर्मेंस बनाती है इसे एसयूवी की नई बॉस, दाम में मौजूदा मॉडल से अधिक किफाएती

Date:

Related stories

2025 Mahindra Bolero: फेस्टिव सीजन के दौरान महिंद्रा ने अपनी 2 धाकड़ एसयूवी को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। 2025 महिंद्रा बोलेरो और 2025 महिंद्रा बोलेरो नियो एसयूवी ने नए अवतार में जबरदस्त तरीके से एंट्री मार ली है। कंपनी ने इन दोनों ही लोकप्रिय कारों को एडवांस खूबियों से लैस किया है। साथ ही डिजाइन से लेकर परफॉर्मेंस तक में भी बड़ा सुधार किया है। इतना ही नहीं, कार कंपनी ने नई बोलेरो कार का दाम भी मौजूदा मॉडल की तुलना में कम रखा है। यही वजह है कि महिंद्रा की नई बोलेरो और बोलेरो नियो ने आते ही लोगों के दिलों में जगह बना ली है।

क्या है महिंद्रा बोलेरो और बोलेरो नियो का दाम

फॉर व्हीलर कंपनी ने बताया है कि महिंद्रा बोलेरो का एक्सशोरूम प्राइस 7.99 लाख से लेकर 9.69 लाख रुपये तक तय किया गया है। आपको बता दें कि नई बोलेरो का दाम मौजूदा बोलेरो एसयूवी की तुलना में 80000 रुपये तक कम है। वहीं, बोलेरो नियो की एक्सशोरूम कीमत 8.49 लाख से शुरू होकर 10.49 लाख रुपये तक जाती है।

2025 Mahindra Bolero और नई बोलेरो नियो का एक्सटीरियर है बेहद लुभावना

वर्तमान में जारी महिंद्रा बोलेरो एसयूवी के मुकाबले नई बोलेरो में बाहर की तरफ काफी बदलाव किया गया है। नई कार में 15 इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स, एसयूवी के आगे की तरफ नई फ्रंट ग्रिल, इंटीग्रेटिड फॉग लैंप के साथ नया फ्रंट बंपर जोड़ा गया है। इसके साथ ही कंपनी ने नया स्टील्थ ब्लैक शेड कलर शामिल किया है। वहीं, नई बोलेरो नियो कार में नई ग्रिल, व्हील आर्च के साथ इलेक्ट्रिक ओआरवीएम, 15 इंच के अलॉय व्हील्स और डुअल-टोन कलरवे दिया है।

Photo Credit: Mahindra

दोनों नई एसयूवी के इंटीरियर में हुए हैं ये खास बदलाव

कंपनी ने नई बोलेरो में पहली बार बी8 वेरिएंट को जोड़ा है। ऐसे में इस नए वेरिएंट में यात्रियों को पहले से अधिक आराम और एडवांस खूबियां का आनंद मिल सकता है। एसयूवी में स्टाइलिश इंटीरियर, नई लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, यूएसबी सी चार्जिंग पोर्ट और डोर पैड्स पर बॉटल होल्डर्स को शामिल किया है।

उधर, नई बोलेरो नियो एसयूवी के इंटीरियर और खूबियों की बात करें, तो इसमें लेदरेट सीट्स, नई अपहोल्स्ट्री, ब्लूटूथ-सक्षम म्यूजिक प्लेयर, कीलेस एंट्री, फ्रंट और सेकंड रो आर्मरेस्ट, 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, एबीएस और ईबीडी, रियर व्यू कैमरा, यूएसबी सी पोर्ट की सुविधा देखने को मिलती है।

स्पेक्स2025 महिंद्रा बोलेरो2025 महिंद्रा बोलेरो नियो
इंजन1.5 लीटर1.5 लीटर
पावर75bhp100bhp
टॉर्क210Nm260Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड मैन्युअल5 स्पीड मैन्युअल

कंपनी ने नई एसयूवी के पावरट्रेन में नहीं किया कोई चेंज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार मेकर ने नई बोलेरो और नई बोलेरो नियो के इंजन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। नई बोलेरो में 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। यह 75bhp की ताकत और 210Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है।

वहीं, नई बोलेरो नियो एसयूवी में भी 1.5 लीटर का डीजल इंजन जोड़ा गया है। यह 100bhp की ताकत और 260Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है। इसमें रियल व्हील ड्राइव के साथ 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन जोड़ा गया है। हालांकि, कंपनी ने दावा किया है कि नई एसयूवी मे लोगों को बेहतर पिकअप पावर और परफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories