Sunday, May 18, 2025
Homeऑटो2025 Royal Enfield Hunter 350: दमदार सस्पेंशन के साथ बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस...

2025 Royal Enfield Hunter 350: दमदार सस्पेंशन के साथ बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस देता है कंफर्ट राइडिंग एक्सपीरियंस! जानें धाकड़ माइलेज

Date:

Related stories

2025 Royal Enfield Hunter 350: क्या आप 350cc की बाइक खरीदने वाले हैं? अगर हां, तो हाल ही में लॉन्च हुई 2025 रॉयल एनफील्ड हंटर 350 एक परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। यह बाइक रेट्रो रोडस्टर सेगमेंट में सबसे बढ़िया मोटरसाइकिल हो सकती है। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के अपडेटिड मॉडल में काफी कुछ बदला गया है। बाइक मेकर ने इसमें USB फास्ट चार्जर, LED हैडलाइट्स, TBT नेविगेशन के साथ स्मार्टफोन ऐप कनेक्टिविटी भी जोड़ी गई है।

2025 रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में आया दमदार सस्पेंशन

फेमस बाइक मेकर ने 2025 Royal Enfield Hunter 350 मोटरसाइकिल में धांसू सस्पेंशन को शामिल किया है। कंपनी ने बाइक के रियर व्हील में लीनियर स्प्रिंग्स की जगह प्रोग्रेसिव रियर स्प्रिंग्स सस्पेंशन जोड़ा है। इससे बाइक चलाने के दौरान लगने वाले धक्के का प्रभाव राइडर पर कम हो जाता है। साथ ही ग्राउंड क्लीयरेंस अब 150mm की जगह 160mm हो गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि इससे राइडिंग में काफी कंफर्ट मिलेगा। बाइक मेकर ने इसमें कई नए कलर भी शामिल किए हैं। इसमें अब Rio White, Tokyo Black और London Red रंग का विकल्प दिया जाएगा।

2025 Royal Enfield Hunter 350 Specs

वहीं, अगर 2025 रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के स्पेक्स की बात करें, तो इसमें 349.34cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 20.2bhp की ताकत और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ असिस्ट और स्लीपर क्लच की सुविधा दी गई है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसकी औसत माइलेज 35KMPL के करीब है।

स्पेक्स2025 रॉयल एनफील्ड हंटर 350
इंजन349.34cc
पावर20.2bhp
टॉर्क27Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड
माइलेज35KMPL

2025 Royal Enfield Hunter 350 Price

पावरफुल बाइक्स के मशहूर रॉयल एनफील्ड ने 2025 रॉयल एनफील्ड हंटर 350 मोटरसाइकिल के दाम में थोड़ी सी बढ़ोतरी की है। 2025 रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की कीमत 149900 रुपये एक्सशोरूम चेन्नई निर्धारित की गई है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 181750 रुपये चेन्नई है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories