2026 Maruti Suzuki Brezza Facelift: साल 2016 में जैसे ही ऑटो मार्केट में मारुति ने ब्रेजा को उतारा, वैसे ही इसके चाहने वाले खरीदने के लिए टूट पड़े। ये एक मिड रेंज में आने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है। जिसे हर महीने ग्राहकों के द्वारा खूब खरीदा जाता है। मारुति ब्रेजा पेट्रोल और सीएनजी दोने ही फ्यूल वेरियंट में आती है। इसका पेट्रोल वेरियंट 9.34 लाख रुपए की ऑन रोड कीमत में आता है। वहीं, ब्रेजा सीएनजी वेरियंत की कीमत 11.78 लाख के आस-पास है। इस कार की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी इसका मारुति सुजुकी ब्रेजा फेसलिफ्ट वर्जन लेकर आ रही है। ब्रेजा फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। नई ब्रेजा का लुक हो या फिर इसका इंटीरियर फीचर सभी में बदलाव किया गया है। ये पहले से ज्यादा सुरक्षित और स्मार्ट हो गई है।
देखें वीडियो
2026 Maruti Suzuki Brezza Facelift पहले से ज्यादा होगी सुरक्षित
ब्रेजा फेसलिफ्ट को लेकर लीक खबरों में दावा किया जा रहा है कि, इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम लेवल 2 का मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो ये पुरानी ब्रेजा से ज्यादा सुरक्षित होगी। इसमें कोलिजन मिटिगेशन, एडेप्टिव ड्राइवर एड्स और लेन सपोर्ट जैसे नए फीचर्स मिल सकते हैं।
नई ब्रेजा के इंटीरियर में हो सकता है बदलाव
नई ब्रेजा के इंटीरियर में बदलाव देखने को मिल सकता है। इसमें पहले से बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल अपडेट के साथ दिया जा सकता है। इसके केबिन में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।
ब्रेजा फेसलिफ्ट के टायरों में हो सकता है बदलाव
मारुति सुजुकी ब्रेजा कार के टायरों में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। नई ब्रेजा में मॉर्डन 4-स्पोक अलॉय व्हील्स मिल सकते हैं। कंपनी इसमें रूफ रेल्स, रूफ-माउंटेड स्पॉइल जैसे बदलाव कर सकती है।
लाइट्स हो सकती हैं अपडेट
फेसलिफ्ट ब्रेजा के बंपर में और पिछली लाइट्स में बदलाव देखने को मिल सकता है। ब्रेजा को लुक को बदलने के लिए इसमें शार्क-फिन एंटीना, इंटीग्रेटेड स्पॉइलर मिल सकता है।
ब्रेजा की सीएनजी किट बदल सकती है
नई ब्रेजा में अलग तरह से सीएनजी टैंक जोड़ा जा सकता है। मारुति इस सीएनजी किट को टैंक बूट की जगह गाड़ी के नीचे लगा सकती है।
मारुति सुजुकी ब्रेजा फेसलिफ्ट संभावित कीमत और अनुमानित लॉन्च डेट
मारुति की नई ब्रेजा की संभावित कीमत 11 लाख के आस-पास हो सकती है। वहीं, इसे साल 2026 में लॉन्च करने की पूरी उम्मीद है। खबरों की मानें तो इसमें पुराना इंजन ही मिल सकता है। कंपनी इसके लुक में कुछ नए कॉस्मेटिक बदलाव करके नए फीचर्स को जोड़ सकती है। फिलहाल कंपनी ने ब्रेजा फेसलिफ्ट को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है।






