Wednesday, January 22, 2025
HomeऑटोAuto Sales December 2024: Maruti Suzuki ने Tata और Hyundai को पछाड़ा,...

Auto Sales December 2024: Maruti Suzuki ने Tata और Hyundai को पछाड़ा, मगर इस मामले में Toyota से खाई मात, जानें टोटल सेल्स

Date:

Related stories

Auto Sales December 2024: साल 2024 की समाप्ती के साथ काफी कुछ बदल गया और कुछ नया भी सामने आ गया है। इसमें ऑटो सेल्स दिसंबर 2024 की जानकारी काफी अहम है। अगर आप कारों की बिक्री में दिलचस्पी रखते हैं तो आपको बता दें कि कई कार मेकर्स की कारों की बिक्री में इजाफा देखने को मिला है, इसमें Maruti Suzuki, Tata Motors, Hyundai और Toyota शामिल हैं। वहीं, कई बड़े नामों की सेल में गिरावट दर्ज की गई है। इसमें मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंडई और टोयोटा अलग-अलग वजहों से सम्मिलित होते हैं।

Auto Sales December 2024 में Maruti Suzuki की सेल

कार बाजार में खास दबदबा रखने वाली कार मेकर कंपनी मारुति सुजुकी ने एक बार फिर अपना दमखम दिखाया है। ऑटो सेल्स दिसंबर 2024 में मारुति ने जमकर कारों की बिक्री की है। Auto Sales इतनी शानदार रही कि कंपनी ने टाटा मोटर्स और हुंडई जैसी कंपनियों को भी पछाड़ दिया।
मारुति सुजुकी ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि दिसंबर 2024 के दौरान 178248 यूनिट्स की कुल ऑटो सेल्स हुई।

इसमें घरेलू सेल और निर्यात दोनों शामिल है। Maruti Suzuki ने देश में दिसंबर 2024 के दौरान 132523 यूनिट्स की कुल सेल की। इसमें हल्के कमर्शियल वाहन और निर्यात भी आता है। मगर दिसंबर 2023 में कंपनी ने 106492 ईकाइयों की बिक्री की थी। इस तरह से सेल में 24.44 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है।

Auto Sales December 2024 में Tata Motors और Hyundai की बिक्री

लोकप्रिय कार निर्माता टाटा मोटर्स ने अपनी ऑफिशियल साइट पर बताया है कि ऑटो सेल्स दिसंबर 2024 के दौरान मात्र 1 फीसदी का बदलाव देखा गया है। Tata Motors ने दिसंबर 2024 में 76599 यूनिट्स की कुल घरेलू Auto Sales की। वहीं, दिसंबर 2023 में 76138 ईकाइयों की बिक्री दर्ज हुई थी। ऐसे में कार मेकर ने 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल की है।

वहीं, हुंडई कार कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि Auto Sales December 2024 में 55078 यूनिट्स की कुल बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने दिसंबर 2023 में 56450 यूनिट्स की कुल सेल की थी। इस तरह से टोटल सेल में 2.4 फीसदी की गिरावट आई है। Hyundai ने दिसंबर 2024 की घरेलू बिक्री 42208 ईकाइयों की रही। मगर दिसंबर 2023 में घरेलू बाजार में 42750 ईकाइयों की सेल दर्ज हुई थी। ऑटो सेल्स दिसंबर 2024 में बताया गया है कि सालाना आधार पर कंपनी ने घरेलू मार्केट में 1.3 फीसदी की दर से कम बिक्री दर्ज की है।

ऑटो सेल्स दिसंबर 2024 में Toyota से पीछे रह गई Maruti Suzuki

ऑटो सेल्स दिसंबर 2024 के आंकड़े जारी करते हुए जापानी कार कंपनी टोयोटा ने बताया कि दिसंबर 2024 में 29529 यूनिट्स की कुल ऑटो सेल हुई। जबकि दिसंबर 2023 में कंपनी ने कुल 22867 ईकाइयों को बेचा था। इस तरह से कंपनी ने सालाना आधार पर 29 फीसदी की अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की है। मारुति सुजुकी यही पर टोयोटा से मात खा गई है।

Toyota के मुताबिक, कैलेंडर ईयर 2024 के दौरान कुल 326329 यूनिट्स की Auto Sales हुई। वहीं, कैलेंडर ईयर 2023 में टोटल 233346 ईकाइयों की सेल हुई थी। ऐसे में कंपनी ने ऑटो सेल्स में 40 फीसदी का इजाफा दर्ज किया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories