Tuesday, May 20, 2025
HomeऑटोBest Car Under 10 Lakh: Maruti, Hyundai सहित ये गाड़ियां हो सकती...

Best Car Under 10 Lakh: Maruti, Hyundai सहित ये गाड़ियां हो सकती हैं आपके लिए परफेक्ट, दमदार इंजन और कमाल के इंटीरियर से हैं लैस

Date:

Related stories

Best Car Under 10 Lakh: कार खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं होती, खासतौर से जब बात मिडिल क्लास फैमिली की आती है तो कई-कई महीने तक प्लानिंग चलती है तब जाकर कहीं वह गाड़ी खरीद पाते हैं। गाड़ी से पहले हमें बजट का भी खासा ध्यान रखना होता है। ऐसे  में अगर आपका बजट 10 लाख या उससे कम का है तो ये आपके लिए ही है क्योंकि यहां हम कुछ ऐसी गाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं। जो 10 लाख से कम के बजट में आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती हैं। लिस्ट में Maruti, Hyundai और टाटा की गाड़ियों को शामिल किया गया है।

Maruti Fronx में मिलता है दमदार इंजन

मारुति सुजुकी तरफ से पेश की जाने वाली इस गाड़ी के बेस वेरिएंट में 998 सीसी की  क्षमता वाला इंजन दिया जाता है जबकि इसके टॉप वेरिएंट में 1197 सीसी तक का इंजन मिलता है। इसको मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ही ट्रांसमिशन के साथ लिया जा सकता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 7.47 लाख एक्सशोरूम से शुरू होकर टॉप एंड वेरिएंट के लिए 13.14 लाख रुपये तक चले जाती है।

फीचर्स Maruti Fronx
इंजन1197 cc, 4 Cylinders DOHC
शक्ति6000 आरपीएम पर 89 बीएचपी की शक्ति
टॉर्क4400 आरपीएम पर 113 एनएम का टॉर्क निकालती है।
ट्रांसमिशन5 स्पीड मैनुअल
बूट स्पेस308 लीटर

Hyundai Venue में भी मिलते हैं दमदार फीचर्स

हुंडई वेन्यू में 1197 सीसी का इंजन मिलता है। जो 6000 आरपीएम पर 82 बीएचपी तक की शक्ति प्रोड्यूस करने में सक्षम है। वहीं 4000 आरपीएम पर ये 114 एनएम का टॉर्क निकाल सकता है। यह गाड़ी मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश की जाती है।

फीचर्स Hyundai Venue
इंजन1197 cc, 4 Cylinders DOHC
शक्ति6000 आरपीएम पर 82 बीएचपी की शक्ति
टॉर्क4000 आरपीएम पर 114 एनएम का टॉर्क निकालती है।
बूट स्पेस350 लीटर का बूट स्पेस
ट्रांसमिशन5 स्पीड मैनुअल

Tata Tiago EV

आजकल इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन तेजी से बढ़ रहा है और ऐसे में अगर 10 लाख से कम की कीमत में इलेक्ट्रिक गाड़ी मिल जाए तो इससे अच्छी बात आपके लिए क्या ही हो सकती है। इस गाड़ी के Tata Tiago EV XE Medium Range वेरिएंट की कीमत 8.69 लाख की एक्सशोरूम से शुरू होती है।

फीचर्स Tata Tiago EV
रेंज250 किमी सिंगल चार्ज में
बैटरी19.2 kWh, Lithium Ion
सेफ्टी रेटिंग4 स्टार NCAP रेटिंग
ब्रेकिंगएंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम

खरीदने से पहले अपने बजट और पसंद का ध्यान रखें, यहां सिर्फ जानकारी के लिए बताया गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories