Thursday, December 12, 2024
HomeऑटोBMW i5 M60 Electric Sedan: अमीरों का पुष्पक विमान हुआ लॉन्च, 516...

BMW i5 M60 Electric Sedan: अमीरों का पुष्पक विमान हुआ लॉन्च, 516 की रेंज, 230 की स्पीड पलक झपकते ही बना देगी तूफान

Date:

Related stories

BMW i5 M60 Electric Sedan: अपनी लग्जरी गाड़ियों से अमीरों के दिलों पर राज करने वाली जर्मन कंपनी BMW ने अपनी पहली BMW i5 M60 Electric Sedan को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बेहद पावरफुल कार को 1.20 करोड़ रुपये की एक्स शोरुम कीमत में पेश किया गया है। इस कार को M Brooklyn Grey, M Carbon Black, Cape York Green, Phytonic Blue, Black Sapphire, Sophiosto Grey, Oxide Grey और Mineral White जैसे शानदार कलर्स में पेश किया गया है।

BMW i5 M60 Electric Sedan की खूबियां

इस कार के इंटीरियर खासियत पर नजर डालें तो इसमें 14.9 inch control display, 8.5 BMW operating system, ambient light, four zone control, auto AC, 17 speakers, PDC, airbags, ABS, brake assist, CBC, crash sensors, DSC, DTC, TPMS, red/ blue accents, head-up display, parking assistant, Illuminated kidney grille, adaptive LED lights, 20 inch alloy wheels, panorama skyroof, sports seats, active seat ventilation, digital key, 12.3 instrument display जैसी खूबियां दी गई हैं। ये फीचर्स इसे और भी ज्यादा शाही बनाते हैं।

BMW i5 M60 Electric Sedan के फीचर्स

फीचर BMW i5 M60 Electric Sedan
बैटरी83.9 kWh की बैटरी दी गई है।
रेंज 516 किलोमीटर तक की रेंज दी गई है।
टॉर्क 601bhp की पावर और 795Nm की टॉर्क मिलती है।
टॉप स्पीड 230kmph की टॉप स्पीड मिलती है।
बैटरी चार्ज11kW AC charger/ 22kW AC charger मिल रहा है। 30 मिनट में 80 फीसदी चार्ज हो सकती है।

BMW i5 M60 Electric Sedan एक बेहतरीन फीचर्स से लैस कार है , जो कि, आपको एक अलग ही आनंद देगी। इस शानदार सेडान की बुकिंग शुरु हो गई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories