---Advertisement---

Car Winter Tips: सुबह ठंडी गाड़ी स्टार्ट करते समय ये गलती इंजन को कर सकती है खराब

Car Winter Tips: सर्दी के मौसम में अधिकतर लोगों को गाड़ी स्टार्ट करने में काफी दिक्कत आती है। जिसके कारण वो तरह-तरह की चीजें करते हैं। लेकिन जरा सी गलती पूरे इंजन को खराब करके आपका खर्चा बढ़ा सकती है। इसीलिए इसका कारण और बचाव करने का तरीका जान लीजिए।

Avatar of Aarohi

By: Aarohi

Published: जनवरी 31, 2026 1:10 अपराह्न

Car Winter Tips
Follow Us
---Advertisement---

Car Winter Tips: सर्दी के मौसम में गाड़ियों को स्टार्ट करना एक बड़ी चुनौती माना जाता है। सबसे अधिक समस्या बर्फीले इलाकों में देखने को मिलती है। इसका कारण बैटरी का ठंड में करंट देने की क्षमता का गिरना माना जाता है। जिसके कारण इंजन को बैटरी पावर बहुत कम मात्रा में देती है और गाड़ी बहुत ही मुश्किल से स्टार्ट होती है। कड़ाके की ठंड में गाड़ी को स्टार्ट करने के लिए लोग तरह-तरह के जुगाड़ लगाते हैं। लेकिन आपको बता दें, इस दौरान की गई जरा सी गलती आपकी महंगी कार के इंजन को खराब कर सकती है। इसीलिए इन सावधानियों का खास ध्यान रखें।

Car Winter Tips: ठंड में गाड़ी स्टार्ट करते हुए भूलकर भी ना करें ये गलतियां

तेज़ एक्सीलरेट देना

अगर आपको भी इस ठंड में कार को स्टार्ट करने में दिक्कत आ रही है तो गलती से भी तेज़ एक्सीलरेट ना दें। इंजन को तुरंत ‘रेव’ करने से इसकी कार्य क्षमता पर प्रभाव पड़ता है। जिसके कारण इसकी उम्र कम हो जाती है। अगर मोटे खर्चे से बचना है तो ऐसा ना करें।

ठंड में कार स्टार्ट होते ही स्पीड देना

इंजन स्टार्ट करने के लिए कुछ लोग तेज़ रेस देना शुरु कर देते हैं। लेकिन ऐसा करने से बचें।
ठंड में इंजन ऑयल गाढ़ा हो जाता है। इस दौरान जैसे ही तेज रेस दी जाती है वैसे ही कार के अन्य पार्ट पर काफी दबाव पड़ता है और उनके खराब होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।

गाड़ी के स्टार्ट होते ही हीटर का चलाना

ठंड के कारण कुछ लोग गाड़ी में बैठते ही हीटर चलाने लगते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो 1 से दो मिनट के लिए रुक जाएं। क्योंकि ये बैटरी और इंजन दोनों को प्रभावित करती है। ज्यादा लोड पड़ने से कार खराब हो सकती है। इसके साथ ही लगातार सेल्फ मारने से बचें। इससे स्टार्टर मोटर में आग लग सकती है।

पेट्रोल नहीं, तापमान और इंजन की कार्यप्रणाली है असली वजह

ठंड में इंजन के बैठ जाने के प्रमुख कारण कुछ लोग फ्यूल की कमी को मानते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। इसका प्रमुख कारण गिरता तापमान और थर्मोडायनामिक्स होता है। सर्दी में गाड़ियों के पुर्जे सिकुड़ जाते हैं। इसके साथ ही फ्यूल गाढ़ा हो जाता है। जैसे ही गाड़ी को स्टार्ट किया जाता वैसे ही पिस्टन को शुरु होने के लिए काफी पावर की जरुरत होती है। जिसके कारण गाड़ी देरी से स्टार्ट होती है।

सर्दी में कार स्टार्ट करने के लिए क्या करें?

 

इलेक्ट्रॉनिक्स चीजों को बंद करके कार को स्टार्ट करें

अगर आप चाहते हैं कि, गाड़ी बिना किसी परेशानी के ठंड में स्टार्ट हो जाए तो सबसे पहले कार में मौजूद इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे-हीटर, लाइट्स म्यूजिक सिस्टम को बंद कर दें। ऐसा करने से बैटरी की पूरी ताकत इंजन को स्टार्ट करने में लगेगी और ये जल्दी स्टार्ट हो जाएगा।

हाई-बीम हेडलाइट्स को ऑन-ऑफ करें

कार के इंजन को स्टार्ट करने में अहम भूमिका बैटरी की होती है। इसीलिए हाई-बीम हेडलाइट्स को ऑन-ऑफ 10 से 20 सेकंड करें। इससे बैटरी में केमिकल रिएक्शन होता है और ये जल्दी स्टार्ट हो जाती है।

बर्फ में कार स्टार्ट करने के लिए क्या करें?

वहीं, अगर आपकी कार बर्फिली जगह फंस गई है तो इंजन ब्लॉक हीटर से इसे स्टार्ट कर सकते हैं। अगर इससे भी काम नहीं बन रहा है तो अन्य पार्ट्स को बचाते हुए रेडिएटर के आस-पास थोड़ा सा गर्म पानी डाल सकते हैं । वहीं, गाड़ी को क्लच दबाकर स्टार्ट करने की कोशिश करें। इसके साथ ही डीजल की गाड़ियों को स्टार्ट करने के लिए हीटर प्लग 3 से 4 बार खोले और बंद करें। इससे ये जल्दी स्टार्ट हो जाएगी।

 

Avatar of Aarohi

Aarohi

आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Bike Mileage Tips

जनवरी 31, 2026

New Hyundai Creta

जनवरी 30, 2026

Renault Duster 2026

जनवरी 29, 2026

Hyundai Exter Facelift

जनवरी 29, 2026

TVS NTorq 150

जनवरी 29, 2026

Maruti Suzuki Fronx

जनवरी 28, 2026