Hero Splendor: हीरो मोटोकॉर्प की लोकप्रिय मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर ने एक बार फिर से लोगों पर अपना जादू बिखेरा। जून 2025 में हीरो स्प्लेंडर बाइक को लोगों ने जमकर खरीदा। एसआईएएम यानी भारतीय ऑटोमोबाइल निर्माता सोसायटी की रिपोर्ट के मुताबिक, हीरो स्प्लेंडर ने 100cc से 125cc सेगमेंट तक की सभी मोटरसाइकिलों को पीछे छोड़ दिया है। एसआईएएम के मुताबिक, हीरो स्प्लेंडर जून 2025 में सबसे अधिक बिकने वाला टू व्हीलर रहा।
Hero Splendor बाइक पर लोगों ने दिखाया अपना भरोसा
एसआईएएम यानी भारतीय ऑटोमोबाइल निर्माता सोसायटी की रिपोर्ट के मुताबिक, हीरो स्प्लेंडर की जून 2025 में कुल 267607 यूनिट्स की बिक्री हुई। ऐसे में अगर इसकी रोजाना सेल की एवरेज देखें, तो करीब 89 यूनिट्स की सेल रोजाना हुई है। इससे साफ है कि हीरो मोटोकॉर्प की इस दमदार बाइक पर लोगों ने आंख बंद करके भरोसा किया है। जून 2025 में टू व्हीलर की बिक्री के मामले में हीरो स्प्लेंडर के आसपास भी कोई नहीं है। एसआईएएम के अनुसार, सेल के मामले में Hero HF Deluxe बाइक 97770 यूनिट्स की सेल के साथ दूसरे नंबर रही। इसके बाद तीसरे स्थान पर Honda CB Shine मोटरसाइकिल का नंबर आता है। इस बाइक की जून में 93975 यूनिट्स की बिक्री हुई।
हीरो स्प्लेंडर बाइक में मिलती हैं कमाल की टेक्नोलॉजी
जून 2025 में सबसे अधिक बिकने वाली बाइक Hero Splendor में काफी दमदार खूबियां देखने को मिलती हैं। हीरो कंपनी ने इस बाइक में i3S टेक्नोलॉजी को शामिल किया है। ऐसे में यह स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम के साथ काम करती है। इस फीचर की वजह से मोटरसाइकिल कम फ्यूल खर्च करती है और ज्यादा माइलेज देती है। इसके अलावा इस बाइक में xSens Fi टेक्नोलॉजी भी दी गई है। इसकी मदद से बाइक इंटेलीजेंस सेंसर के साथ काम करती है और बेहतर फ्यूल एफिशियंसी प्रदान करती है।
स्पेक्स | हीरो स्प्लेंडर |
इंजन | 97.2cc |
पावर | 7.91bhp |
टॉर्क | 8.05nm |
गियरबॉक्स | 4 स्पीड मैन्युअल |
माइलेज | 73KMPL |
हीरो स्प्लेंडर का दमदार इंजन
वहीं, Hero Splendor मोटरसाइकिल में 97.2cc का OBD 2B कंप्लायंट के साथ BS6 सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह 7.91bhp की ताकत और 8.05nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। बाइक के फ्रंट में डिस्क और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक शामिल किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हीरो स्प्लेंडर लगभग 73KMPL की माइलेज दे सकती है। इसके स्प्लेंडर प्लस ड्रम ब्रेक वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 79426 रुपये दिल्ली है।