Hero Splendor Plus Xtec: यह तो आप जानते ही होंगे कि कम्यूटर बाइक हमेशा से ही लोगों की फेवरेट रही है। हीरो मोटोकॉर्प अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक पर बेहद ही लुभावना ऑफर प्रदान कर रही है। अगले कुछ दिवाली का फेस्टिवल है। ऐसे में हीरो की इस दमदार माइलेज वाली बाइक को 2000 रुपये से कम दाम में घर लाने की सुनहरा मौका है। कंपनी ने इस बाइक में कई एडवांस फीचर्स और तगड़ा इंजन शामिल किया है।
सिर्फ 1999 रुपये में घर लाएं Hero Splendor Plus Xtec बाइक, जानें धांसू ऑफर्स
दो पहिया वाहन कंपनी हीरो के ऑफिशियल पेज पर बताया गया है कि हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक बाइक को दिवाली से पहले सिर्फ 1999 रुपये की डाउन पेमेंट के साथ घर ला सकते हैं। इतना ही नहीं, कंपनी के मुताबिक, इस मोटरसाइकिल पर 15000 रुपये तक का जीएसटी बेनिफिट मिल सकता है। साथ ही 6000 रुपये तक का कॉरपोरेट ऑफर का लाभ लिया जा सकता है। इसके अलावा, टू व्हीलर वाहन कंपनी 100 फीसदी कैशबैक और गोल्ड कॉइन भी डील में दे सकती है। हालांकि, इन सभी ऑफर्स के लिए हीरो मोटोकॉर्प के नियम और शर्तों को पूरा करना होगा।


हीरो की बेस्ट कम्यूटर बाइक में मिलता है आकर्षक लुक और दमदार माइलेज
वहीं, हीरो की इस जानदार बाइक की माइलेज की बात करें, तो कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह 73KMPL की माइलेज प्रदान कर सकती है। दो पहिया वाहन कंपनी ने इस मोटरसाइकिल में 97.2cc का सिंगल सिलेंडर बीएस-6 इंजन दिया है। यह 7.9bhp की ताकत और 8.05Nm का टॉर्क पैदा करता है। बाइक में 4 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और स्लीप और असिस्ट क्लच की सुविधा मिलती है। मोटरसाइकिल के फ्रंट व्हील पर डिस्क और रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक को शामिल किया गया है। इसमें सीबीएस यानी कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम और 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलता है।
स्पेक्स | हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक |
इंजन | 97.2cc |
पावर | 7.9bhp |
टॉर्क | 8.05Nm |
गियरबॉक्स | 4 स्पीड मैन्युअल |
माइलेज | 73KMPL |
इस खास फीचर से बढ़ जाती है मोटरसाइकिल की फ्यूल एफिशियंसी
उधर, हीरो की धांसू कम्यूटर बाइक का डिजाइन काफी सिंपल और क्लासिक लुक रखा गया है। साथ ही इसमें एलईडी हेडलाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिड एसएमएस और कॉल अलर्ट्स की सुविधा मिलती है। बाइक में यूएसबी चार्जिंग को भी जोड़ा गया है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी आई3एस टेक्नोलॉजी बाइक की फ्यूल एफिशियंसी बढ़ाने का काम करती है।