गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमऑटोHero Vida VX2 Electric Scooter: शुरुआती कीमत से 42K रुपये कम हो...

Hero Vida VX2 Electric Scooter: शुरुआती कीमत से 42K रुपये कम हो गया इस वेरिएंट का प्राइस, महिलाओं को पसंद आएगा रिवर्स पार्किंग फीचर

Date:

Related stories

Hero Vida VX2 Electric Scooter: हीरो विडा का लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। हीरो विडा वीएक्स2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कई खूबियों इसे खरीदने पर मजबूर कर सकती हैं। ऊपर से टू व्हीलर कंपनी ने इस पर भारी छूट का भी ऐलान कर दिया है। जी हां, ऐसे में हीरो विडा वीएक्स2 इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना फायदे का सौदा हो गया है। इसे चार्ज करने में भी कोई दिक्कत नहीं आएगी। दो पहिया निर्माता ने इसमें रिमूवेबल बैटरी का इस्तेमाल किया है। आगे खबर में जानें क्या है ऑफर की पूरी डिटेल।

Hero Vida VX2 Electric Scooter Price in India

कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया है कि हीरो विडा वीएक्स2 प्लस वेरिएंट इलेक्ट्रिक स्कूटर की इंडिया में कीमत 57990 रुपये कर दी गई है। इसकी शुरुआती कीमत 99990 रुपये रखी गई थी। ऐसे में ग्राहकों को इस पर 42000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। हालांकि, इस ऑफर का लाभ लेने के लिए कस्टमर्स को BaaS सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

Photo Credit: Hero Vida

Hero Vida VX2 Electric Scooter Range

टू व्हीलर कंपनी ने हीरो विडा वीएक्स2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.4kWh बैटरी को शामिल किया है। यह बैटरी सिंगल चार्ज पर 142KM की रेंज देती है। हीरो विडा वीएक्स2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज IDC यानी इंडियन ड्राइविंग कंडीशन के आधार पर बेस्ड है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 80KMPH है। हीरो विडा इसमें बैटरी की 2 यूनिट रखती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.1 सेकेंड में 0 से 40KM की रफ्तार हासिल कर लेता है। कंपनी ने इसमें पोर्टेबर बैटरी को इस्तेमाल किया है। ऐसे में इलेक्ट्रिक स्कूटर से बैटरी को निकालकर घर में किसी भी जगह पर इसे चार्ज कर सकते हैं।

स्पेक्सहीरो विडा वीएक्स2 इलेक्ट्रिक स्कूटर
बैटरी3.4kWh
रेंज142KM
टॉप स्पीड80KMPH
चार्जिंगफास्ट चार्जिंग
एक्सेलेरेशन पावर3.1 सेकेंड में 0 से 40KM की रफ्तार
Photo Credit: Hero Vida

हीरो विडा वीएक्स2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिवर्स पार्किंग फीचर

नए नवेले Hero Vida VX2 Electric Scooter का डिजाइन देखकर आप भी इसके दीवाने हो सकते हैं। कंपनी ने इसमें 27 लीटर से अधिक का अंडरसीट बूट स्पेस दिया है। ऐसे में कोई भी सामान आसानी से फिट हो जाएगा। कंपनी ने महिलाओं को ध्यान में रखते हुए इसमें रिवर्स पार्किंग फीचर को जोड़ा है। इससे महिलाओं को हीरो विडा वीएक्स2 इलेक्ट्रिक स्कूटर पार्क करने में काफी सुविधा हो सकती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories