Tuesday, May 20, 2025
Homeऑटोकम कीमत में मालिक का ख्याल रखने वाले Hero Xoom 110 स्कूटर...

कम कीमत में मालिक का ख्याल रखने वाले Hero Xoom 110 स्कूटर को 10000 रुपए में अभी लाएं घर, यहां देखें डिटेल

Date:

Related stories

महज 10000 रुपये में आज ही घर ला सकते हैं Hero Xoom 110 स्कूटर, लाजवाब फीचर्स के साथ जानें फाइनेंस प्लान

Hero Xoom 110: हीरो कंपनी के शानदार स्कूटर हीरो जूम 110 को काफी कम दाम पर खरीद सकते हैं। जानिए क्या है फाइनेंस प्लान की पूरी जानकारी।

Hero Xoom 110: ऑटोमोबाइल सेक्टर में हीरो की बहुत सी बाइक्स और स्कूटर्स उपलब्ध हैं। हीरो के प्रोडक्ट्स पर लोग काफी भरोसा करते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए Hero Xoom 110 स्कूटर लेकर आए हैं। कंपनी ने अपने इस स्कूटर को हाल ही में लॉन्च किया है। अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं और आपको बजट कम है तो आप इसे फाइनेंस पर भी खरीद सकते हैं। यहां हम आपको इस स्कूटर के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत आदि के बारे में बताने जा रहे हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

क्या है कीमत? 

कंपनी ने अपने इस स्कूटर को तीन वेरिएंट में उपलब्ध कराया है। इसमें Hero Xoom 110LX, Hero Xoom 110VX और Hero Xoom 110ZX शामिल है। इस आर्टिकल में हम इस स्कूटर के बास वेरिएंट Hero Xoom 110LX के बारे में बात करने जा रहे हैं। इस स्कूटर की एक्सशोरूम कीमत 68,599 है। इस स्कूटर के ऑन-रोड आते हुए इसकी कीमत 83,344 रुपए हो जाती है।

ये भी पढ़ें: Flipkart Sale: Motorola Moto E13 स्मार्टफोन को भारी छूट पर खरीदने का सुनहरा मौका, अभी नहीं तो कभी नहीं!

10 हजार रुपए की डाउनपेमेंट पर ले जाएं घर

ऐसे में अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो आपको पास 83344 रुपए का बजट होना चाहिए। अगर आपका बजट कम है तो आप इसे फाइनेंस पर भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको 10 हजार रुपए की डाउनपेमेंट देनी होगी और आपको 73344 रुपए का लोन मिल सकता है। बैंक की तरफ से आपको तीन साल के लिए 9.7 फीसदी की वार्षिक दर पर लोन मिल सकता है। इस हिसाब से आपको प्रति माह लगभग 2356 रुपए की मासिक EMI देनी होगी।

इन स्पेसिफिकेशन्स के साथ आती है Hero Xoom 110LX

बता दें कि इस बाइक में 110.9 सीसी का इंजन दिया गया है जो 8.161 PS की पॉवर और 8.70 NM का टॉर्क जनरेट करता है। यह स्कूटर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसमें 5.2 लीटर पेट्रोल स्टोर करने की क्षमता है। कहा जा रहा है कि यह स्कूटर 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

BrandHero
ModelHero Xoom 110
Engine Displacement110.9 cc
Max Power8.161 PS
Max Torque8.70 NM
Mileage45 kmpl

ये भी पढ़ें: अच्छी-अच्छी इलेक्ट्रिक बाइक्स के पसीने छुड़ाती है Odysse Vader बाइक! 125km की रेंज के साथ मिल रहा बहुत कुछ खास

Latest stories