Monday, February 17, 2025
HomeऑटोHero Xtreme 250R: अग्रेसिव स्ट्रीट फाइटर लुक, LCD इंस्ट्रूमेंट कलस्टर के साथ...

Hero Xtreme 250R: अग्रेसिव स्ट्रीट फाइटर लुक, LCD इंस्ट्रूमेंट कलस्टर के साथ तहलका मचाएगी यह बाइक! बुकिंग को लेकर सामने आई लेटेस्ट अपडेट

Date:

Related stories

Hero Xtreme 250R: हीरो मोटोकॉर्प ने Bharat Mobility Global Expo 2025 में धमाल मचाते हुए हीरो एक्सट्रीम 250आर बाइक को लॉन्च किया। एक्सट्रीम लाइनअप में हीरो की यह बाइक कई सारे नए अपडेट के साथ आई है। Hero MotoCorp ने इस इस मोटरसाइकिल को अग्रेसिव स्ट्रीट फाइटर लुक में उतारा है। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 179900 रुपये दिल्ली बताई गई। हीरो ने इस मोटरसाइकिल में यूनिक डिजाइन के साथ कई दमदार फीचर्स जोड़े हैं।

Hero Xtreme 250R बाइक के LCD इंस्ट्रूमेंट कलस्टर में 35 से ज्यादा फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Bharat Mobility Global Expo 2025 के दौरान Hero MotoCorp ने बताया कि इस बाइक में एलईडी हैडलाइट, मजबूत कैरेक्टर लाइन और फ्यूल टैंक पर शार्प एजिस दिए गए हैं। हीरो एक्सट्रीम 250आर बाइक में साइड पैनल और टैल सेक्शन में सिंगल यूनिट दी गई है। इस वजह से बाइक की ग्राफिक्स काफी आकर्षक लगती हैं। हीरो मोटोकॉर्प ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में LCD इंस्ट्रूमेंट कलस्टर के साथ कई फीचर्स को रिवील किया। इसमें 35 से अधिक फीचर्स मिलेंगे।

स्पेक्सहीरो एक्सट्रीम 250आर
इंजन250cc
पावर30ps
टॉर्क25nm
ट्रांसमिशन6 स्पीड
स्पीड3.2 सेकेंड में 0 से 60KM की रफ्तार

हीरो एक्सट्रीम 250आर बाइक का पावरफुल इंजन और बुकिंग डिटेल

फेमस टू व्हीलर मेकर Hero MotoCorp ने Bharat Mobility Global Expo 2025 इवेंट में बताया कि Hero Xtreme 250R बाइक में 250cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह 30ps की पावर और 25nm का टॉर्क पैदा करेगा। हीरो मोटोकॉर्प ने दावा किया है कि यह बाइक 3.2 सेकेंड में 0 से 60KM की रफ्तार हासिल कर लेगी। बाइक में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है। मोटरसाइकिल में 6 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलता है।

हीरो ने बाइक में दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी है। साथ ही सेफ्टी के लिए स्विचएबल एबीएस भी दिया है। 17 इंच के व्हील्स के साथ फ्रंट में अपसाइड डाउन फ्रोक्स और रियर व्हील में मोनोशॉक सस्पेंश दिया गया है। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में धमाका करने वाली इस बाइक की बुकिंग फरवरी 2025 से शुरू हो सकती है। वहीं, मार्च से इसकी डिलीवरी स्टार्ट होने की संभावना है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories