Wednesday, March 19, 2025
HomeऑटोHonda Discount Offers: धांसू! Elevate SUV पर 80000 रुपये से ज्यादा की...

Honda Discount Offers: धांसू! Elevate SUV पर 80000 रुपये से ज्यादा की छूट, 458 लीटर बूट स्पेस के साथ मिलते हैं तगड़े ADAS फीचर्स

Date:

Related stories

Honda Discount Offers: अगर आप होली के आसपास किसी धांसू SUV को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो होंडा मोटर्स इंडिया आपके लिए तगड़ा ऑफर लेकर आया है। जापानी कार मेकर Honda Elevate SUV के अलावा कई मशहूर कारों पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है। ऐसे में यूजर्स के पास कम दाम पर होंडा की नई गाड़ी खरीदने का गोल्डन चांस है। कार मेकर ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बताया है कि Honda Elevate, City e:HEV, Amaze – 2nd Gen गाड़ी को असली कीमत से कम दाम पर खरीदने का अवसर है। ऐसे में आपको होंडा डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में जानना चाहिए।

Honda Discount Offers: Elevate पर तगड़ी छूट

कार मेकर ने बताया है कि होंडा डिस्काउंट ऑफर्स के तहत Honda Elevate एसयूवी पर 86100 रुपये की छूट मिल सकती है। इस कार में फ्लैगट बोनट, अपराइट ग्रिल के साथ प्रीमियम इंटीरियर दिया गया है। इस गाड़ी में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो के साथ 458 लीटर बूट स्पेस मिलता है। कार मेकर ने इसमें तगड़े ADAS फीचर्स भी शामिल किए हैं। गाड़ी में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1191000 रुपये है।

Photo Credit: Honda

Honda Discount Offers में City e:HEV पर कमाल का लाभ

मशहूर कार कंपनी ने बताया है कि Honda City e:HEV गाड़ी पर होंडा डिस्काउंट ऑफर्स के तहत 90000 रुपये की छूट मिल सकती है। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर भी मिलती है। इस गाड़ी सनरुफ, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो की सुविधा दी गई है। इसके अलावा इसमें ADAS सुइट भी जोड़ा गया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2075100 रुपये है।

Photo Credit: Honda

होंडा डिस्काउंट ऑफर्स में Amaze पर मिल सकता है फायदा

जापानी कार मेकर होंडा ने बताया है कि Honda Discount Offers के तहत Honda Amaze -2nd Gen गाड़ी पर 67200 रुपये तक की छूट मिल सकती है। इस गाड़ी में बढ़िया एक्सटीरियर के साथ ब्लैक थीम इंटीरियर दिया गया है। इसमें 420 लीटर का बूट स्पेस देखने को मिलता है। इस गाड़ी में रिवर्स कैमरे के साथ ADAS फीचर को शामिल किया गया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 762800 रुपये है।

Photo Credit: Honda

होंडा डिस्काउंट ऑफर्स का उठाएं लाभ

अगर आप होंडा की गाड़ियों को पसंद करते हैं, तो Honda Discount Offers का फायदा उठा सकते हैं। जापानी कार मेकर ने बताया है कि यह ऑफर 31 मार्च 2025 तक ही वैध रहेगा। इसके बाद इसका लाभ नहीं मिलेगा। साथ ही यह ऑफर कारों के स्टॉक के आधार पर बदल भी सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories