Thursday, October 24, 2024
Homeऑटोलग्जरी BMW G310 RR बाइक से कितनी अच्छी है सस्ती TVS Apache...

लग्जरी BMW G310 RR बाइक से कितनी अच्छी है सस्ती TVS Apache RR 310? यहां जानें खासियत और अंतर

Date:

Related stories

BMW G310 RR vs TVS Apache RR 310: अगर आपको भी लग्जरी बाइक्स को चलाने का बहुत ज्यादा शौक है और किसी टॉप ब्रांडेड बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं तो, एक बार इस खबर पर नजर डाल लें. आज हम आपको दो बेहतरीन बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं. BMW G310 RR और TVS Apache RR 310 दो ऐसी बाइक्स हैं, जिन्हें बाइक लवर्स के द्वारा काफी पसंद किया जाता है. ये दोनों बाइक्स लाखों की कीमत में आने वाली मोटरसाइकिल हैं. आज हम आपको इनकी खूबियों और अंतरों के बारे में बताने जा रहे हैं।

BMW G310 RR कीमत, खासियत और फीचर्स

BMW G310 RR की एक्स शोरुम कीमत 3,05,000 रुपए है. ये बाइक 312.12 cc इंजन के साथ आती है. ये 30 kmpl का माइलेज दे सकती है. इसमें 6 6 Speed Manual ट्रांसमिसन मिलते हैं. इसमें ग्राहकों को 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा. इसमें अधिकतम पावर 33.5 bhp @ 9700 rpm की मिलती है. इसके साथ ही अधिकतम टॉर्क. 27 .3 Nm @ 7700 rpm की मिलती है. ये बाइक 143 से लेकर 160 km/h की टॉप स्पीड दे सकती है.

इसमें ABS braking system, traction control, slipper clutch, LED headlight, digital instrument panel जैसी खूबियां मिलती हैं. आपको बता दें, बीएमडब्ल्यू की ये सबसे छोटी और सस्ती स्पोर्ट्स बाइक हैै.

TVS Apache RR 310 बाइक का इंजन और खास फीचर्स

TVS Apache RR 310 की एक्स शोरुम कीमत 2,71,928 रुपए है.इसमें
312.2 cc का इंजन मिलता है. ये 34.7 kmpl का माइलेज दे सकती है. इस स्पोर्टस बाइक में 6 Speed Manual ट्रांसमिशन के साथ 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. इस बाइक में  35.08 bhp की पावर और 28.7 एनएम की टॉर्क मिलती है.

आपको बता दें, अपाचे RR310 TVS की फ्लैगशिप मोटरसाइकिल है। इसमें आरामदायक राइडिंग एर्गोनॉमिक्स, कई आधुनिक सुविधाएँ और अच्छी राइड क्वालिटी मिलती है. इसमें ABS – Anti-lock Braking System, AHO (Automatic Headlight On), Brake Assist, Hazard Warning Indicator, Hazard Warning Switch, Pass Light, Pillion Grabrail, Power Modes, Radial Tyres, Side Stand Alarm, Slipper Clutch, Traction Control System जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.

किस बाइक में मिल रहा अच्छा माइलेज?

BMW G310 RR की कीमत TVS Apache RR 310 बाइक से ज्यादा है, लेकिन TVS Apache माइलेज में BMW से अच्छी है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories