सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमऑटोकितने काम की है Baba Ramdev की Patanjali Electric Cycle? सिंगल चार्ज...

कितने काम की है Baba Ramdev की Patanjali Electric Cycle? सिंगल चार्ज पर दे सकती स्कूटर वाली रेंज

Date:

Related stories

Patanjali Electric Cycle: देसी औषधियों में बिजनेस जमाने के बाद योग गुरु बाबा रामदेव अब ऑटो मार्केट में भी पैर जमाने की कोशिश कर रहे हैं। अभी हालहि में Patanjali Electric Scooter को लेकर काफी चर्चा हुई थी। अब पतंजलि की इलेक्ट्रिक साइकिल सुर्खियों में है। खबरों की मानें तो पतंजलि की ये अनोखी साइकिल जल्द लॉन्च होने वाली है। ये सिंगल चार्च पर काफी अच्छी रेंज दे सकती है।theomaxestatedwarka.co.in नाम की वेबसाइट ने इस इलेक्ट्रिक साइकिल को लेकर तमाम जानकारी देते हुए आर्टिकल लिखा है। वेबसाइट पर छपी खबर की मानें तो ये 200KM तक की टॉप रेंज दे सकती है।

Patanjali Electric Cycle में क्या हो सकता है खास?

पतंजलि इलेक्ट्रिक साइकिल बहुत जल्द लॉन्च होने वाली है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल में तमाम सारे हाईटेक फीचर्स मिल सकते हैं। इसमें पैदल असिस्ट मोड भी दिया जा सकता है। इस साइकिल को हाईटेक बनाने के लिए इसमें Digital Display, Three Speed, Modes USB Port, Disc Brake और Waterproof Rating जैसे खास फीचर्स को जोड़ा जा सकता है। इसमें 36V/10Ah लिथियम रिमूवल बैटरी को जोड़ा जा सकता है।

पतंजलि इलेक्ट्रिक साइकिल कब हो सकती है लॉन्च?

आधिकारिक रुप से Baba Ramdev की Patanjali कपंनी की ये इलेक्ट्रिक साइकिल कब लॉन्च होगी और इसमें क्या फीचर्स मिलेंगे? इसको लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। अफवाहों की मानें तो इसे साल 2025 के अंत तक मार्केट में उतारा जा सकता है। इसकी संभावित कीमत 20 हजार के आस-पास हो सकती है। अगर इस इलेक्ट्रिक साइकिल को 200 किमी की रेंज के साथ पेश किया जाता है तो यकीन मानिए ये इलेक्ट्रिक स्कूटर से कम नहीं होगी।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories