बुधवार, मई 15, 2024
होमऑटो400KM की रेंज के साथ आ सकती है Hyundai Casper Electric SUV,...

400KM की रेंज के साथ आ सकती है Hyundai Casper Electric SUV, Tata Punch और Maruti Ignis को मिलेगी टक्कर!

Date:

Related stories

Hyundai Casper Electric SUV: साउथ कोरिया की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी हुंडई मोटर्स लगातार अपने नए मॉडलों पर काम कर रही है। ऐसे में ताजा खबर है कि हुंडई जल्द ही एक इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश करने वाली है। बताया जा रहा है कि कंपनी की नई कार Hyundai Casper Micro SUV हो सकती है। इस कार को हुंडई कैस्पर का इलेक्ट्रिक वर्जन माना जा रहा है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस कार को बीते साल सितंबर में वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया था।

Hyundai Casper Electric SUV की जानकारी

हुंडई कैस्पर का इलेक्ट्रिक वर्जन साल 2024 जून से टेस्टिंग स्टेज पर जा सकता है। वहीं, इस कार को बीते साल अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, इसके बाद अब कंपनी ने इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को लाने का निर्णय लिया है। मालूम हो कि बीते कुछ समय से कॉम्पैक्ट एसयूवी की काफी मांग बढ़ी है। यही वजह है कि अब हुंडई मोटर्स इसस सेगमेंट पर अधिक फोकस कर रही है।

Hyundai Casper Electric SUV की संभावित स्पेसिफिकेशन

मॉडल Hyundai Casper Electric SUV
रेंज 400KM
ताकत 68BHP
टॉर्क 95NM
ट्रांसमिशन 5 स्पीड मैनुअल

 

हुंडई कैस्पर के फीचर्स की बात करें तो इसमें लो सेट हैंडलैंप्स दिए जा सकते हैं। इसके साथ बड़ी सिल्वर ग्रिल, LED  DRLS मिल सकते हैं। इस कार का पीछे का बंपर काफी बड़ा दिया जा सकता है। वहीं, बड़ी टेल लैंप्स मिल सकती है। इसमें LED इंडीकेटर ऐसे होंगे, जोकि इसके लुक को प्रीमियम बना देंगे। इसमें क्लाईमेट कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंच कलस्टर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 6 एयरबैग्स दिए जा सकते हैं।

Hyundai Casper Electric SUV की अनुमानित रेंज

हुंडई कैस्पर में 1.0 लीटर का MPI इंजन दिया जा सकता है। इतनी क्षमता पर ये कार 68BHP की ताकत और 95NM का टॉर्क दिया जा सकता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जा सकता है। ये कार फुल चार्ज पर 400KM की रेंज मिल सकती है। इस कार का सीधा मुकाबला टाटा पंच, मारुति सुजुकी इग्निस और रेनॉल्ट क्विड से हो सकता है। वहीं, ये कार 4 से 7 लाख रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत के साथ लॉन्च हो सकती है। हालांकि, अभी तक कंपनी की तरफ से कोई भी आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

ये भी पढ़ें: UIDAI ने आधार कार्ड होल्डर्स को दी खुशखबरी, मुफ्त में कर सकेंगे ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स अपडेट

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories