Hyundai Creta: कार बाजार में एसयूवी की सबसे ज्यादा मांग बनी हुई है। फुल साइज एसयूवी हो या फिर मिड साइज एसयूवी। इसके अलावा आजकल माइक्रो और कॉम्पैक्ट एसयूवी का भी काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। अगर आप इन दिनों अपनी छोटी कार की बजाय बड़ी गाड़ी घर लाने की सोच रहे हैं, तो हुंडई क्रेटा पर आंख बंद करके दांव लगाया जा सकता है।
इसके पीछे की वजह साफ है कि यह एसयूवी फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की बेस्ट सेलिंग SUV है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि हुंडई की इस एसयूवी ने बीते वित्तीय वर्ष में 194871 यूनिट की बिक्री दर्ज की है। Creta Mileage Diesel काफी दमदार मानी जाती है। क्रेटा माइलेज डीजल वेरिएंट में लोगों को काफी रास आ सकती है।
Hyundai Creta में धूम मचाते हैं ये हाईटेक फीचर्स
मालूम हो कि इस साल जनवरी में हुंडई मोटर्स इंडिया ने हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को लॉन्च किया था। इसके बाद भी हुंडई क्रेटा आईसीई वेरिएंट की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। कार मेकर ने इस एसयूवी में काफी कमाल के फीचर्स शामिल किए हैं। इसमें ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल, डैशबोर्ड सेंट्रल कंसोल, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, एप्पल कार प्ले और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर जैसी दमदार खूबियां मिलती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Creta Mileage Diesel 17KMPL आ सकती है। क्रेटा माइलेज डीजल 20KMPL के ऊपर जा सकती है।
स्पेक्स | हुंडई क्रेटा |
इंजन | 1493cc का डीजल इंजन |
पावर | 114bhp |
टॉर्क | 250nm |
ट्रांसमिशन | मैन्युअल और ऑटोमैटिक |
माइलेज | 17.4 से 21.8KMPL |
हुंडई क्रेटा में मिलते हैं धांसू ADAS फंक्शन्स
इन दिनों एसयूवी लेने की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको भी कार के सेफ्टी फीचर्स पर ध्यान देना चाहिए। ऐसे में Hyundai Creta में काफी आकर्षक सेफ्टी खूबियां देखने को मिलती हैं। कार मेकर ने इसमें सेफ्टी के लिए धांसू ADAS फंक्शन्स जोड़े हैं। इसमें 6 एयरबैग्स, वीएसएम, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएससी, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह गाड़ी अभी तक NCAP या किसी भी एजेंसी द्वारा क्रैश टेस्ट में शामिल नहीं हुई है। हालांकि, फिर भी काफी लोग हुंडई क्रेटा की सेफ्टी पर भरोसा करते हैं।
इसमें 1493cc का डीजल इंजन आता है। यह 114bhp की ताकत और 250nm का टॉर्क पैदा करते हैं। इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। उधर, Creta Mileage Diesel ऑटोमैटिक वेरिएंट में 19KMPL तक जा सकती है। क्रेटा माइलेज डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट में काफी धूम मचाती है। हालांकि, गाड़ी की माइलेज ड्राइवर पर निर्भर करती है कि वह किस तरह से कार को चलाता है। ऐसे में माइलेज में अंतर देखने को मिल सकता है।