Hyundai Upcoming SUVs: इस साल फेस्टिव सीजन के आसपास हुंडई मोटर्स इंडिया अपनी 3 धांसू एसयूवी को उतार सकती है। हुंडई अपकमिंग एसयूवी की लिस्ट में कई फेमस कारों के नाम शामिल हैं। कार मेकर इन कारों को आकर्षक डिजाइन, हाईटेक फीचर्स और दमदार इंजन के साथ बाजार में पेश कर सकती है।
Hyundai Upcoming SUVs: Creta Hybrid
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुंडई अपकमिंग एसयूवी की सूची में सबसे पहले Hyundai Creta Hybrid का नाम आता है। क्रेटा मॉडल देश में सबसे अधिक बिकने वाला एसयूवी मॉडल है। वर्तमान में इसका इलेक्ट्रिक अवतार भी मार्केट में उपलब्ध है। ऐसे में इसे हाइब्रिड वेरिएंट में लाकर एसयूवी सेगमेंट में पूरी तरह से कब्जा किया जा सकता है। इसमें साइड पैनल में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। साथ ही कार के केबिन में कुछ हाईटेक खूबियों को जोड़ने की संभावना है।

Hyundai Upcoming SUVs: Venue Facelift
वहीं, एसयूवी सेगमेंट में Hyundai Venue Facelift भी जल्द ही धमाका कर सकती है।हुंडई अपकमिंग एसयूवी की लिस्ट में यह गाड़ी भी शामिल है। इसके फ्रंट में नया बंपर, नए डिजाइन की ग्रिल, LED लाइटिंग बार देखने को मिल सकती है। वहीं, रियर में नया बंपर और 19 इंच के अलॉय व्हील्स शामिल किए जा सकते हैं। एसयूवी के इंटीरियर में बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल की सुविधा मिल सकती है।

हुंडई अपकमिंग एसयूवी: Tucson Facelift
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Hyundai Upcoming SUVs की सूची में Hyundai Tucson Facelift एसयूवी का भी नाम आता है। कार निर्माता इसमें बाहर की साइड थोड़ा ही बदलाव कर सकती है। मगर इंटीरियर में कई नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें सेफ्टी से जुड़े हुए कई अपग्रेड्स भी शामिल किए जा सकते हैं। एसयूवी में धांसू इंजन देखने को मिल सकता है।

इन हुंडई अपकमिंग एसयूवी के लिए करना होगा इंतजार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऊपर बताई सारी जानकारी सिर्फ अफवाहों पर आधारित है। इन सभी Hyundai Upcoming SUVs को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ऐसे में ग्राहकों को थोड़ा इंतजार करना होगा।