सोमवार, नवम्बर 17, 2025
होमऑटोHyundai Venue 2025: लेवल-2 एडीएएस सिस्टम समेत ये 5 खूबियां इसे बनाती...

Hyundai Venue 2025: लेवल-2 एडीएएस सिस्टम समेत ये 5 खूबियां इसे बनाती है बेस्ट सब कॉम्पैक्ट एसयूवी, क्या 8 लाख रुपये से कम प्राइस रहेगा फायदे का सौदा?

Date:

Related stories

Hyundai Venue 2025: भारतीय कार बाजार में सब कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिमांड में काफी तेजी देखने को मिल रही है। इसके पीछे कई वजह हो सकती हैं। मगर वाहन कंपनियां भी मांग के हिसाब से लोगों के लिए नई-नई सब कॉम्पैक्ट एसयूवी उतार रही हैं। साउथ कोरियाई कार कंपनी हुंडई ने हाल ही में वेन्यू का नया वर्जन लॉन्च किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि नई वेन्यू पिछली एसयूवी से काफी बेहतर और एडवांस है।

Hyundai Venue 2025 का दाम कितना

वाहन कंपनी के मुताबिक, हुंडई वेन्यू 2025 का शुरुआती दाम 8 लाख रुपये से कम तय किया गया है। इसकी कीमत 789900 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली रखी गई है। इसके टॉप मॉडल का एक्सशोरूम प्राइस 1569100 रुपये दिल्ली है।

हुंडई वेन्यू 2025 एसयूवी को सबसे खास बनाती हैं ये 5 खूबियां

कार मेकर के अनुसार, नई हुंडई वेन्यू एसयूवी में एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक में बदलाव किया गया है। साथ ही नई कार में बेहतर सेफ्टी फीचर्स शामिल किए गए हैं।

डाइमेंशन- वेन्यू 2025 गाड़ी पिछली एसयूवी के मुकाबले 48एमएम ऊंची, 30एमएम चौड़ी है तथा केबिन स्पेस को बेहतर बनाने के लिए इसका व्हीलबेस 20एमएम अधिक लंबा रखा गया है।

ड्यूल स्क्रीन- कंपनी ने नई वेन्यू एसयूवी में कर्व्ड पैनल में इंफोटेनमेंट कंट्रोल और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए दो 12.3 इंच की स्क्रीन को शामिल किया है।

प्रीमियम फीलिंग- नई वेन्यू में चमड़े की अपहोल्स्ट्री और वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स को जोड़ा गया है। ऐसे में गाड़ी में लंबा सफर भी काफी आरामदायक रहत है।

बूट स्पेस- कंपनी ने नई वेन्यू गाड़ी में 375 लीटर का बूट स्पेस दिया है। ऐसे में अगर आप लंबी छुट्टियों के लिए ज्यादा सामान के साथ बाहर जाना चाहते हैं, तो आराम से सारा सामान आ जाएगा।

जानदार सेफ्टी- सुरक्षा के लिए इसमें लेवल-2 एडीएएस सिस्टम के तहत 16 खूबियों को शामिल किया गया है। इससे ड्राइविंग जागरूकता बढ़ती है और सफर काफी सेफ हो जाता है।

स्पेक्सहुंडई वेन्यू 2025
इंजन1.2 लीटर पेट्रोल
पावर82bhp
टॉर्क114.7Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड मैन्युअल
माइलेज18.5kmpl

कितना दमदार है धांसू गाड़ी का इंजन

वहीं, हुंडई वेन्यू 2025 के इंजन की बात करें, तो इसमें 1.2 लीटर का एनए यानी नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है। यह 82bhp की पावर और 114.7Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें फॉर व्हील ड्राइव विकल्प के साथ 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी माइलेज लगभग 18.5kmpl रह सकती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories