शुक्रवार, मई 3, 2024
होमऑटोKia Carens 2024 vs Maruti Ertiga: लंबे कुनबे के लिए कौन...

Kia Carens 2024 vs Maruti Ertiga: लंबे कुनबे के लिए कौन सी 7 सीटर कार है नंबर-1? फाटफट जानें

Date:

Related stories

लंबे कुनबे के लिए Suzuki Ertiga Cruise Hybrid कार हुई लॉन्च, जानें खूबियां

Suzuki Ertiga Cruise Hybrid: भारत में बंड़ी फैमिली वाले...

Kia Carens 2024 vs Maruti Ertiga: अगर आपका लंबा परिवार है और किसी बड़ी 7 सीटर कार को खरीदना चाहते हैं लेकिन कंफ्यूज हैं कि, कौन सी गाड़ी को खरीदें तो बिल्कुल भी परेशान ना हों क्योंकि आज हम आपको देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कारों में शुमार Kia Carens और Maruti Ertiga 2024 के अंतरों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Kia Carens 2024 और Maruti Ertiga के अंतर

दक्षिण कोरिया की कंपनी Kia ने 3 अप्रैल को ही Kia Carens कार का नया वेरियंट पेश किया है। इसे कुछ नए बदलावों के साथ लाया गया है। Kia Carens 2024 की 10.52 लाख रुपये की एक्स शोरुम कीमत से लेकर 19.67 लाख रुपये तक की एक्‍स शोरुम कीमत है। इस गाड़ी में काफी बदलाव किए गए हैं। किआ की इस नई कार को U2 1.5 VGT इंजन वेरिएंट में नए 6-स्पीड 1.5 डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं, Maruti Ertiga की बात करें तो इस कार 8,69000 की एक्स शोरुम कीमत में आती है। किफायती कीमत में अच्छे फीचर्स देने वाली ये एक बेतरीन गाड़ी है। चलिए आपको इन दोनों के अंतरों की जानकारी देते हैं।

Kia Carens 2024 vs Maruti Ertiga के फीचर्स-कीमत की तुलना

फीचर Kia Carens 2024 Maruti Ertiga
कीमत10.52 लाख रुपये की एक्स शोरुम कीमत से लेकर 19.67 लाख रुपये तक की एक्‍स शोरूम कीमत के साथ पेश किया गया है। 8 लाख से लेकर 30 लाख तक की एक्स शोरुम तक कीमत है।
इंजन /ट्रांसमिशन 6-स्पीड 1.5 डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन का इंजन दिया गया है। 1462 cc का इंजन मिलता है। Manual / Automatic ट्रांसमिशन मिलते हैं।
नए फीचरडैशकैम, वॉयस कमांड,सनरुफ और विंडो का कंट्रोल जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं।इसमें सनरुफ नहीं आता है।
फ्यूल वेरियंटDiesel / Petrol दोनों वेरियंट में आती है।Petrol / CNG फ्यूल वेरियंट में आती है।
टॉर्क250 Nm की टॉर्क मिल सकती है।136.8 Nm की टॉर्क मिलती है।
पावर 113.42 – 157.81 bhp की पावर मिल सकती है।86.63 – 101.64 bhp की पावर मिलती है।
अन्य फीचर्सLeatherette gear knob, push-button start, LED rear combination lamp, LED DRL and positioning lamp जैसे अन्य फीचर्स मिल रहे हैं।Dual Airbags, ABS, EBD, Rear Parking Sensors, Child Lock, Isofix Child Seats, Electrically Adjustable Driver Seat, Infotainment System, Climate Control AC, Digital Driver Display जैसे नए फीचर्स मिल रहे हैं।

Kia Carens 2024 और Maruti Ertiga के इन अंतरों को जानने के बाद आपका कंफ्यूजन दूर हुआ होगा। इसके बाद आप अपने बजट और पसंद के हिसाब से किसी को भी खरीद सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories